Wednesday, September 8, 2010

चिकित्सा शिविर में 148 रोगियों का उपचार

नगरपालिका राजसमंद की ओर से स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत बुधवार को कांकरोली स्थित भील मंगरी पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा श्ििावर में 148 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां दी। पालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि शिविर में डॉ. संघर्ष जैन ने मरीजों की जांच की। सहयोगी राधामणि एवं गोटूलाल ने सेवाएं दी। इस अवसर पर आयुक्त नारायणसिंह सांदू, कार्यालय सहायक गोपालसिंह राठौड़, पार्षद दिलदार खां, शंकरीदेवी, महेश पालीवाल, शंभूलाल मीणा, सीओ रामचंद्र पहाडिय़ा, श्यामसुंदर शर्मा उपस्थित थे। रांका व आयुक्त सांदू ने जनचेतना शिविर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत बीपीएल परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ आदि की जानकारी दी।163 रोगियों की जांच : देवगढ़ & देवगढ़ नगरपालिका की ओर से वेदवारी दरवाजा के पास बुधवार को चिकित्सा एवं जनचेतना शिविर लगाया गया। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वलो 165 रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। पालिका अधिशाषी अधिकारी लजपालसिंह व पालिकाध्यक्ष शोभालाल रेगर ने बताया कि शिविर में डॉ. प्रहलाद मीणा व डॉ. पवन बंसल ने रोगियों की जांच की। वहीं जिला परियोजना अधिकारी नोडल राजसमंद ज्योति मेहता ने जनचेतना शिविर के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान नारायणसिंह, ईश्वरलाल श्रीमाल, बद्रीलाल वेद, बस्तीमल कलाल, यास्मीन बानू, मनोजकुमार भारद्वाज, एएनएम मीरा राजपूत, शंभूसिंह, लक्ष्मीलाल टेलर ने सहयोग दिया।आमेट & नगरपालिका के तत्वावधान में बुधवार को शिवनाथपुरा कच्ची बस्ती में शहरी स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बीपीएल परिवार के 81 लोगों की मौसमी बीमारियों की जांच कर डॉ. रजनीकांत ने दवा वितरित की। शिविर में पालिका अधिकारी अभयसिंह देवल, सीओ गोपालसिंह आदि उपस्थित थे।मौसमी बीमारियों को लेकर बैठकआमेट & नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निशिथ गोयल व उपखंड अधिकारी सुरेशकुमार सिंधी के सानिध्य में खंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, पीसीटीएस, परिवार कल्याण कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मौसमी बीमारियों पर समीक्षा की गई तथा लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले कर्मचारियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. योगेंद्र तनेजा, डॉ. राजेश, सरिता जैन, ललिता नायर, अनिल शर्मा, उत्तम मेवाड़ा सहित सभी सुपरवाइजर, स्टाफ व नर्सिंगकर्मी उपस्थित थे।

No comments: