देलवाडा। कस्बे के बाइवा मोहल्ले में शनिवार रात चोरों ने एक मंदिर व मकान में सेंध लगाकर भगवान के आभूषण व पुजारित के गहनों के अलावा नकदी पार कर ली। जानकारी के अनुसार चोरों ने बाइवा मोहल्ले में एक मकान के परिसर में स्थित ठाकुरजी के मंदिर से भगवान का चांदी का छत्र, मुकुट व भक्तों द्वारा समर्पित चांदी के नारियल सहित करीब तीन सौ ग्राम चांदी के गहने चुरा लिए।
चोर मंदिर के पास ही रहने वाली पुजारिन के सूने मकान से कपडे, वृद्धावस्था पेंशन के करीब तीन हजार रूपए नकद आदि ले भागे। पुजारित अम्बा बाई वैष्णव घर पर नहीं थीं। वह ठाकुरजी का प्रसाद बांटने सरहाया गई हुई थीं तथा देर हो जाने से वहीं रूक गई थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह थाना अघिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
स्कूटी भी ले गएचोर मकान के अहाते में खडी स्कूटी भी ले भागे जो पेट्रोल खत्म होने पर मजेरा में छोड गए। स्कूटी के लिए चोरों ने घर के भीतर खडी दो बाइक से पेट्रोल निकाला। जाग होने की आशंका के चलते चोरों ने पुजारिन के दो पुत्रों के घरों को बाहर से बन्द कर दिया। बताया गया कि चोरों की भनक उन्हें लग गई थी, लेकिन दरवाजा बन्द होने के कारण बाहर नहीं निकल सके। बाद में उन्होंने मोबाइल से सूचना देकर दरवाजे खुलवाए।
चोर मंदिर के पास ही रहने वाली पुजारिन के सूने मकान से कपडे, वृद्धावस्था पेंशन के करीब तीन हजार रूपए नकद आदि ले भागे। पुजारित अम्बा बाई वैष्णव घर पर नहीं थीं। वह ठाकुरजी का प्रसाद बांटने सरहाया गई हुई थीं तथा देर हो जाने से वहीं रूक गई थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह थाना अघिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
स्कूटी भी ले गएचोर मकान के अहाते में खडी स्कूटी भी ले भागे जो पेट्रोल खत्म होने पर मजेरा में छोड गए। स्कूटी के लिए चोरों ने घर के भीतर खडी दो बाइक से पेट्रोल निकाला। जाग होने की आशंका के चलते चोरों ने पुजारिन के दो पुत्रों के घरों को बाहर से बन्द कर दिया। बताया गया कि चोरों की भनक उन्हें लग गई थी, लेकिन दरवाजा बन्द होने के कारण बाहर नहीं निकल सके। बाद में उन्होंने मोबाइल से सूचना देकर दरवाजे खुलवाए।
No comments:
Post a Comment