Thursday, September 2, 2010

फर्जी हाजिरी से उठाए हजारों रुपए

गुजरात प्रवासियों के फर्जी जॉबकार्ड जारी कर 8 मस्टररोल में फर्जी हाजिरी से ग्राम सेवक तथा रोजगार सहायक द्वारा हजारों रुपए उठा लेने का मामला सामने आया है। मामला भीम पंचायत समिति की शेखावास पंचायत का है। जानकारी के अनुसार गुजरात की निरमा केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करने वाले रामा एवं उसकी पत्नी सूरमादेवी के फर्जी जॉबकार्ड एवं हाजरी से शेखावास सचिव श्यामसुंदर मीणा व रोजगार सहायक मेदा काठात ने 18 हजार 753 का भुगतान उठा लिया। इधर, जानकारों का कहना है कि रामा तथा उसकी पत्नी पन्द्रह साल से गुजरात में ही रहते हैं। ये दोनों ही रोजगार सहायक के रिश्तेदार बताए जाते हैं। इधर, शेखावास पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी पुस्तकालय का टेलीविजन, पुस्तकें तथा अन्य सामग्री भी सचिव द्वारा निजी उपयोग में ली जा रही है। दोनों पर नरेगा में जॉबकार्ड जारी करते वक्त भी ग्रामीणों से चौथ वसूली करने के आरोप हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीपीएल परिवार के राशन कार्ड बनाते वक्त भी ...शेष & पेज १२प्रति परिवार से 75 रुपए की वसूली की गई थी। इस संबंध में शेखावास के नेहरु नवयुवक मंडल के सुरेश काठात, प्रवीण काठात आदि ग्रामीणों ने बार पंचायत की चौपाल में गत दिनों कलेक्टर ओंकारसिंह से भी शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। विधायक की भी अनसुनी भीम विधायक हरिसिंह रावत ने गत दिनों कलेक्टर ओंकारसिंह को शेखावास पंचायत के ग्राम सचिव व रोजगार सहायक की मनमानी एवं फर्जी हाजरी से हजारों रुपए उठाने की शिकायत की थी। विधायक ने गुजरात में रहने वालों के नाम फर्जी जॉबकार्ड बनाने व हाजिरी से हजारों रुपए उठाने की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत समिति से लेकर जिला प्रशासन तक मिलीभगत का आरोप लगाया है।

No comments: