Thursday, September 2, 2010

दावे इतने, कहां मिल रहा गरीब को हक?

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत देवगढ़ तथा भीम क्षेत्र में बीपीएल परिवारों के नाम स्वीकृत तीन दर्जन से अधिक मीटर ठेकेदार ने दूसरे उपभोक्ताओं को बेच दिए। शिकायत पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) व केजीपीएल कंपनी ने गत दिनों उक्त मीटर खोल भी लिए। नतीजतन, इन बीपीएल परिवारों को कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। मामला ग्रामसभा से लेकर पंचायत समिति की साधारण सभा व जिलास्तरीय बैठकों में भी उठा, लेकिन नतीजा सिफर रहा। जानकारी के अनुसार योजना के तहत देवगढ़ तथा भीम क्षेत्र में 12 हजार बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन जारी करने थे। इसके तहत निगम द्वारा लक्ष्य के मुताबिक मीटर ठेकेदार को दे दिए। इस दौरान मीटर लगाने वाले ठेकेदार से तीन दर्जन से अधिक बीपीएल परिवारों के मीटर एक से दो हजार रुपए में दूसरे लोगों को बेच दिए।

No comments: