Tuesday, September 7, 2010

रोगियों का हाथों-हाथ उपचार

राजसमंद । नगरपालिका की ओर से स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत मंगलवार को सामुदायिक भवन चारभुजा मंदिर के पास सनवाड में चिकित्सा व जनचेतना शिविर लगाया गया। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले रोगियों का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार किया गया। शिविर में दौरान आए करीब 210 रोगियों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी। शिविर में डॉ. पी. सी. त्रिवेदी ने मरीजों की जांच की तथा सहयोगी राधामणी, रानी व गोटूलाल ने चिकित्सकीय सेवाएं दी। ज्योति मेहता, पालिका आयुक्त नारायणसिंह सान्दू, गोपालसिंह राठौड, पार्षद रमेश पहाडिया, ब्रजेश पालीवाल, बालकृष्ण कुमावत सहित वार्ड के गणमान्य मौजूद थे।
भीलमगरी पर आज : नगरपालिका की ओर से चिकित्सा एवं जनचेतना शिविरों की श्ृंखला में बुधवार को भीलमगरी सलूस रोड स्कूल के पास चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
देवगढ (निसं). स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत नगरपालिका की ओर से वेदवारी दरवाजे में चिकित्सा एवं जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 165 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गई। नगरपालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर व अधिशासी अधिकारी लजपालसिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर शिविर लगाया गया। जिला परियोजना अघिकारी ज्योति मेहता ने जन चेतना शिविर के तहत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। रोगियो की जांच डा. प्रहलाद मीणा एवं डॉ. पवन बंसल ने की। चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में मौसमी बीमारी व अंाखों के रोगियो की संख्या अघिक रही। शिविर में पार्षद नारायण सिंह, ईश्वरलाल श्रीमाल, बद्रीलाल वेद, यास्मीन बानो, एएनएम मीरा राजपूत, सीओ मनोज भारद्वाज ने सेवाएं दी।

No comments: