Wednesday, September 8, 2010

डेढ दशक से अधूरा पडा भवन

कुंभलगढ । मजेरा ग्राम पंचायत स्थित वलावतो की भागल में लगभग पन्द्रह वष्ाü पूर्व बना आंगनवाडी भवन आज दिन तक अधूरा पडा है। भ्रष्टाचार के मामले में जांच मे आ जाने से बेकार पडे अधूरे भवन में ग्रामीणों ने चारा व लकडिया भर कर उसे और भी खराब कर दिया है। वर्षा काल में चारो ओर से पानी टपकने के साथ केन्द्र मे दरवाजे, खिडकिया व फर्श नदारद है। केवल चुनाई का कार्य हुए इस भवन पर प्लास्टर भी शेष है।
केन्द्र पूरी तरह से जर्जरित हालात में है। वहीं आज भी आंगनवाडी में आने वाले ब"ो भागल के चौक में खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढते है, साथ ही उनका पोषाहार भी रास्ते चलते ही बंटता है। कार्यकत्ताü उषा जोशी ने बताया कि पोषाहार भी सहायिका के घर से बना कर लाना पडता है। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी पहले किराए के मकान में चलती थी, लेकिन किराया समय पर नहीं मिलने से पिछले लगभग तीन माह से अब भागल के चौक में चलानी पड रही है। उधर केन्द्र का गांव के बीचों-बीच खुले में होने से बालकों को संभालना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मजेरा व सम्बघित अघिकारियों से लिखित में अतिशीघ्र नया आंगनवाडी भवन बनाने की मांग की है।
रास्ता निकालेंगे
आंगनवाडी भवन भ्रष्टाचार के मामले में जांच मे होने से यथावत है। इसी कारण कोई भी इस पर और निर्माण कार्य नहीं करा सकता, फिर भी हम कोई रास्ता निकालेगे।चुन्नीलाल लोहार, सरपंच ग्राम पंचायत मजेरा
पिछले लगभग पन्द्रह वर्षो से आंगनवाडी केन्द्र या तो किराए के मकान में या फिर खुले आसमान के नीचे चल रहा है। सम्बघित अघिकारियों को सूचना भेज रखी है। उषा जोशी, कार्यकत्ताü, आंगनवाडी केन्द्र

No comments: