Thursday, September 9, 2010

विद्यालय पर ताले, दो घंटे पढ़ाई बाधित

शिक्षा विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं करने पर ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में आकर ताले लगा दिए। विद्यालय के सभी छात्र—छात्राएं बाहर आकर शिक्षामंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे। विद्यालय के विकास समिति के सदस्यों एवं अध्यापकों की समझाईश के बाद ग्रामीणों ने दो दिन में मांग पूरी करने की बात कही। मांग पूरी नहीं करने पर विद्यालय में ताला जड़ रास्ता जाम करने की चेतावनी दी। विद्यालय में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए करीब एक माह से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन शिक्षा विभाग ने इस बात को प्राथमिकता से नहीं लिया। इसके तहत ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में ताला जड़ शिक्षण कार्य को रोक दिया। विद्यालय में तालाबंदी के समय गांव के भीमराज जायसवाल, उपसरपंच रायसिंह गौड़, उदयलाल सिंघवी, केसुलाल, संपतनाथ, मोहन पूर्बिया, दोलतसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि दो दिन में व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं हुई, तो ग्रामीण विद्यालय में ताले लगाएंगे व रास्ता जाम करेंगे।शिक्षक की नियुक्ति पर आंदोलन टलागजपुर& राउप्रावि बडग़ुल्ला के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन की आशंका पर बीईईओ ने आनन-फानन में शिक्षक की नियुक्ति करने पर मामला शांत हो गया। जानकारी के अनुसार बडग़ुल्ला के कालूसिंह सोलंकी, पूर्व उप सरपंच देवीसिंह बल्ला, महेंद्रसिंह, शंभूसिंह, लालसिंह, गजेसिंह सोलंकी, नारायणसिंह सोलंकी, शांतिलाल, भैरूसिंह व खूमसिंह ने तहसीलदार से बडग़ुल्ला स्कूल के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह आंदोलन की योजना तैयार कर ली, तभी संस्थाप्रधान की सूचना पर बीईईओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने समझाईश करते हुए अन्य शिक्षक की नियुक्ति कर दी।



No comments: