Tuesday, September 7, 2010

सौ गांव गोद लेंगे : आर्य

राजसमंद । भारत स्वाभिमान एवं पतजंलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि भारत स्वाभिमान यात्रा के एक सौ गांव गोद लेकर वहां पर सम्पूर्ण ग्रामोत्थान की योजनाएं चलाकर एक आदर्श स्थापित करने के लिए इन गांवों को नशा मुक्त, मुकदमा मुक्त के साथ ग्रामीण रोजगार से जोडकर स्वावलम्बी बनाया जाएगा। प्रत्येक गांव में एक से डेढ करोड रूपया खर्च कर कृषि आधारित संसाधनों को विकसित किया जाएगा।

डॉ. आर्य मंगलवार को स्थानीय सेवा मंदिर में पतंजलि योग समिति के पदाघिकारियों और जिले भर के कार्यकर्ताओं को सम्बोघित करते हुए कहा कि 16 सितम्बर शाम पांच बजे स्वामी रामदेव हल्दीघाटी पहुचेंगे वहां पर चेटक समाघि पर पुष्पांजलि के बाद महाराणा प्रताप संग्रहणालय में जनसभा को सम्बोघित करेंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. बलवंत शास्त्री ने कहा कि स्वामी के कार्यक्रम से समाज के सभी वर्गो को जोडा जाए, विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वामी के संदेश पहंुचाने चाहिए।
बैठक को राज्य प्रभारी महेन्द्र कोठारी, जीवनदानी कार्यकर्ता कुमारी साधना आर्य, प्रेमप्रकाश पुरोहित, जिलाध्यक्ष रमेश दाधीच, महामंत्री रामलाल चौबीसा, नाथद्वारा तहसील प्रभारी अरविंद मुखिया, नाथद्वारा आयोजन समिति अध्यक्ष एम.डी. कनेरिया, महिला प्रभारी डॉ. रचना तैलंग ने भी सम्बोघित किया।


No comments: