Sunday, September 5, 2010

जेल में उलझे कैदी

भीम । तहसील परिसर स्थित उप कारागार में शनिवार को दो कैदी आपस में उलझ पडे। कहासुनी बढने और मारपीट पर उतारू होने के बाद जेल प्रशासन ने दोनों को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे चोरी के मामले में 28 अपे्रल से विचाराधीन कमल पुत्र लखमीचंद मेवाडा सूरतपुरा जेल में था।
उसने शराब के मामले में 12 अगस्त 2008 से सजा काट रहे दुर्गापुरा निवासी महिपाल पुत्र नरेन्द्र मेहरात के मोबाइल पर जेल में बात करने से मना किया तथा बाहर खडे संतरी भंवरलाल को बताया। संतरी ने प्रभारी को सूचित किया। प्रभारी कारागार में पहुंचे। तब तक दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। एक अन्य कैदी राजू पुत्र दयाराम ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।
प्रभारी महिपाल को लेकर कार्यालय में पहुंचे व समझाने लगे तो उसने तैश में आकर टेबल पर रखे कांच पर मुक्का मारा जिससे कांच फूट गया और वह गश खाकर गिर गया। प्रभारी ने वृत्त निरीक्षक निरंजन प्रसाद आह्ला को जानकारी दी व मेल नर्स पारसमल को बुलाकर कैदी का प्राथमिक उपचार कराया।
कहां हैं मामले
महिपाल का जावद (मप्र) में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण विचाराधीन है। उसकी अगली पेशी 29 सितम्बर को है मगर जेल में अशांति फैलाने पर उसे पुलिस कस्टडी में जावद भेजा गया। कमल मेवाडा का भीलवाडा न्यायालय में एक चोरी का मामला भी विचाराधीन है। उसकी अगली पेशी 8 सितम्बर को है। उसे भीलवाडा भेज दिया गया। कारागार उप अधीक्षक ओमप्रकाश को घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।

No comments: