जिले के भीम थाने से शराब के नशे में एक बस चालक से दुव्र्यवहार करने के आरोप में लाइन हाजिर हुए एक उपनिरिक्षक ने पहला मामला अभी निपटा भी नहीं था कि मंगलवार को फिर से शराब पी और पुलिस कप्तान के समक्ष पेश होने चला गया। शक होने पर उसका मेडिकल करवाया गया, जिसमें वह नशे की हालत में पाया गया।जानकारी के अनुसार भीम थाने में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त विजयकुमार पिछले माह शराब के नशे में दुव्र्यवहार करने के आरोप में लाइन हाजिर हुआ था। इसी मामले को लेकर मंगलवार को उसे पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन के समक्ष पेश होना था। वह मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होना गया। वहां वह एसपी के समक्ष पेश होकर बयान देने के लिए इंतजार करने बैठा था। इस दौरान उसने वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत की तथा कुछ अटपटी हरकतें करने लगा। बाद में वह इसी स्थिति में पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी पेश हो गया, जहां उन्हें उपनिरीक्षक के नशे में होने की शंका हुई। इस पर उन्होंने राजनगर थाने के द्वितीय अधिकारी ऋषिराजसिंह को बुलवाकर उपनिरीक्षक का मेडिकल करवाने के निर्देश दिए। मेडिकल रिपोर्ट में उपनिरीक्षक के नशे में होने की पुष्टि हो गई, जिस पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment