Thursday, September 9, 2010

ईद व गणेश चतुर्थी शांति से मनाने की अपील

कलेक्टर ओंकारसिंह ने हिंदू एवं मुस्लिम धर्मावलंबियों से ईदुलफितर एवं गणेश चतुर्थी का पर्व शांति, सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना से मनाने की अपील की है।ईद एवं गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हिंदू एवं मुस्लिम धर्मावलंबियों, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ओंकारसिंह एवं एसपी डॉ. नितिनदीप ने प्रबुद्धजनों से ईद एवं गणेश चतुर्थी के पर्व कानून के दायरे में रहक एक—दूसरे का सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण मनाने का आह्वïान किया। एसपी ने कहा कि आयोजनकर्ताओं का यह दायित्व रहेगा कि वे एक—दूसरे की भावनाओं की कद्र करे तथा शांति से त्योहार मनाएं। आयोजन स्थल पर लगने वाले स्वयंसेवकों को परिचय पत्र बनाने का आह्वïान किया। इस दौरान एएसपी वासुदेव भट्ïट, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, राजकुमार दक, कैलाश निष्कलंक, अख्तर खां, एसडीएम रामनारायण बडग़ुर्जर, तहसीलदार कृष्णगोपाल वैष्णव, परिवहन अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा, ओमप्रकाश सेन, मुरलीधर, हेमंत गुर्जर, फतहचंद सामसुखा, गोविंद सनाढ्ïय आदि मौजूद थे।फ्लैग मार्च : एडीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे एसडीएम रामनारायण बडग़ुर्जर, तहसीलदार कृष्णगोपाल वैष्णव, एसएचओ सुंदरलाल आदि ने हुसैनी चौक से लेकर हाइवे तक फ्लैग मार्च कर मार्ग का अवलोकन किया। रास्ते में बिजली के तार नीचे होने एवं सड़क पर बैनर लगे होने पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को इन्हें हटवाने के निर्देश दिए।पुलिस प्रशासन का लवाजमा घूमा गली गली : कलेक्टर ओंकारसिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. नीतिनदीप के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों का लवाजमा गुरुवार शाम को अरविंद स्टेडियम से रवाना हुआ, जो हुसैनी चौक, दाणी चबूतरा, सदर बाजार, फव्वारा चौक से राष्टï्रीय राजमार्ग पहुंचा। यहां से पुराना बस स्टैंड, मालीवाड़ा एवं हुसैनी चौक से नौचोकी पाल पहुंचर समाप्त हो गया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने राजनगर क्षेत्र के हर गली, मोहल्ले की स्थिति का जायजा लेकर कानून एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। लवाजमे में एडीएम अशोक कुमार, सीईओ रामपाल शर्मा, एएसपी वासुदेव भट्ïट, एसडीएम रामनारायण बडग़ुर्जर, तहसीलदार कृष्णगोपाल वैष्णव सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी थे।

No comments: