राजसमंद । विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस गुरूवार को आवरी माता मंदिर प्रांगण में मनाया गया। बैठक में भगवान कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अध्यक्षता विहिप नगर अध्यक्ष नरसिंह सनाढ्य ने की। मुख्य वक्ता जिला संरक्षक सुन्दरलाल लढ्ढा ने बताया कि हिन्दू समाज को संगठित करने, जागृत करने संस्कारित व सशक्त बनाने के लिए 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी मुम्बई के संजीवनी आश्रम में पर परिषद की स्थापना की गई थी।
हिन्दू समाज को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है। बैठक में उपाध्यक्ष हेमेन्द्र खत्री, कोषाध्यक्ष भगवतीप्रसाद व्यास, भगवतीलाल पालीवाल, नगर संयोजक कैलाश लड्ढा, नगर मंत्री महेश जोशी, भूरालाल खींची, दुर्गावाहिनी की संयुक्ता दीदी, दीपक सुथार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दू समाज को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है। बैठक में उपाध्यक्ष हेमेन्द्र खत्री, कोषाध्यक्ष भगवतीप्रसाद व्यास, भगवतीलाल पालीवाल, नगर संयोजक कैलाश लड्ढा, नगर मंत्री महेश जोशी, भूरालाल खींची, दुर्गावाहिनी की संयुक्ता दीदी, दीपक सुथार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment