- अभिभावकों ने मंगलवार को बच्चों को नहीं भेजा स्कूल- ग्रामीणों ने रखी अध्यापक के स्थानान्तरण की मांगराजसमंद। लावासरदारगढ उपतहसील के अपने ननिहाल कलामतों का खेडा स्कूल में अध्ययनरत छात्र की अघ्यापक द्वारा पिटाई से सहमें व ज्वर रोग से पीडित हुए छात्र के नाना ने जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद से मिल कर दोषी अध्यापक के विरुद्व कार्यवाही करने एवं ग्रामीणों ने अध्यापक को हटाने की मांग प्रशासन से की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कलामतों का खेडा निवासी भीमराज गाडरी ने जिला पुलिस अधीक्षक को सोमवार को परिवाद देते हुए बताया कि उसका दोहिता उदयलाल पुत्र जोधराज गाडरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलामतों का खेडा के कक्षा चार में पढता हैं। उदयलाल हमेशा की तरह शनिवार को भी स्कूल गया जहां अध्यापक रतनलाल रेगर ने उसके दौहितें उदयलाल की बन्द कमरें में बेवजह पिटाई कर दी; जिसके चलते उदयलाल घर आकर बीमार हो गया। बुखार से पीडित छात्र उदयलाल गाडरी की पिटाई को लेकर पूरे गांव में अध्यापक के प्रति आक्रोष व्याप्त हो गया। तथा ग्रामीण अध्यापक के स्थानान्तरण को लेकर मंगलवार को स्कूल के बाहर जमा हो गयें तथा इस दौरान बच्चों को भी स्कूल नहीं भेजा।बच्चें स्कूल के बाहर खेलते रहें- मंगलवार को अध्यापक के विरुद्व उपजे असंतोष को लेकर ग्रामीण स्कूल के बाहर जमा हो गये तथा जब तक अध्यापक को हटाया नहीं जाता जब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजने पर अडे रहें। जबकि छात्र इस दौरान स्कूल के बाहर खेलने में मस्त नजर आयें।नायबतहसीलदार ने की समझाईस की कोशिश- मौके पर बिगडें माहौल को देखकर नायब तहसीलदार प्रभुलाल जैन तथा पुलिस पहुचीं और इस दौरान ग्रामीणों से समझाईस कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा गया पर ग्रामीण अध्यापक के ट्रांसफर कराने की मांग पर अडे रहै और स्कूल समय तक अभिभावको ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अम्बालाल सालवी भी मौजूद थें। ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन- मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार प्रभुलाल जैन को कलामतो का खेडा निवासी छीतरमल जाट; किशनलाल; नाथ्ूलाल सेन; पारसमल गाडरी; चेना गाडरी; मोहन भील; अम्बालाल; भेंरुलाल ; भंवरलाल सहित करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अघ्यापक को तुरन्त प्रभाव से हटाया जायें। अध्यापक के यहां से जाने के बाद हीं बच्चों को स्कूल भेजने की बात कहीं।नही ंतो सभी टीसी कटायेंगें- अभिभावको ने कहा कि अगर अध्यापक को शीघ्र हीं नही हटाया गया तो स्कूल में अध्ययनरत सभी 79 छात्रों की टीसी कटवायें जाने के लिए मजबूर होना पडेगा।
इनका कहना है
” पूरी तन्मयता ;निष्ठा व ईमानदारी के साथ मैं इस विद्यालय में विगत 12 वर्षों से अपनी सेवायें देता रहा हू। ईमानदारी का ग्रामीणों ने मुझे इस तरह का प्रतिफल दिया है। मुझे इसका मलाल जरुर हैं । मैंनें छात्र के साथ कोई पिटाई नहीं की हैं। कुछ स्वार्थी लोग ऐसा माहौल बना रहें हैं। रतनलाल रेगर; अध्यापक राप्रावि कलामतो का खेडा”
ग्रामीणों की अध्यापक रतनलाल रेगर के विरुद्व शिकायत मिली हैं। नोडल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी हैं। रिपोर्ट मिलतें ही उचित कार्यवाही की जायेगी।सत्यदेव शर्मा; ब्लाक शिक्षा अधिकारी आमेट
No comments:
Post a Comment