पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने केलवा कस्बे में आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास को लेकर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, महामंत्री सुरेन्द्र कोठारी, मंत्री लवेश मादरेचा सहित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गुड मैनेजमेंट ऑफ चातुर्मास। शनिवार को तेरापंथ समवसरण प्रांगण भिक्षु विहार में आयोजित अध्यात्म एवं विज्ञान विषयक चिंतन गोष्ठी में भाग लेने आए डॉ कलाम ने यह बात कही।
कोठारी परिवार के साथ बिताए 35 मिनट
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने संगोष्ठी के समापन के बाद पुनः राजसमंद की ओर जाते समय मार्ग में स्थित व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी के आवास पर करीब पैंतीस मिनट तक ठहराव किया। इस दौरान उन्होंने भोज भी ग्रहण किया और राजस्थान की प्रसिद्ध राब का स्वाद चखा। भोजनापरांत डॉ. कलाम को अध्यक्ष कोठारी, उनकी पत्नी स्नेहलता कोठारी, तेरापंथी समाज के अध्यक्ष बाबू लाल कोठारी, तेयुप के अध्यक्ष विकास कोठारी, अशोक जैन, अरविंद कावडिया सहित युवा परिषद के अनेक पदाधिकारियों ने आचार्य महाप्रज्ञ की तस्वीर भेंट की। यहां से बाहर आते वक्त बारिश से बचाने के लिए कुछ पदाधिकारियों ने छाता खोला तो वहां एक बच्चे को देखकर छाते के नीचे खडे होकर डॉ कलाम ने बच्चे को पास बुलाकर ऑटोग्राफ दिया।
No comments:
Post a Comment