Thursday, April 29, 2010

बिजली चोरी के आरोपी को जेल

राजसमंद। पंचायत समिति रेलमगरा के गांव बैठुम्बी निवासी एक व्यक्ति को विद्युत चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया। विद्युत चोरी निरोधक थाने के हैड कांस्टेबल इंद्रसिंह ने बताया कि एवीवीएनएल के रेलमगरा कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता चैनाराम रेगर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत वर्ष जून में सर्तकता जांच के दौरान हीरालाल पुत्र धन्नालाल कुमावत के कुएं पर जांच की तो मीटर से छेडछाड पाई गई।
इस पर आरोपी के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 तथा 138 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जांच में आरोपी हीरालाल के दोषी पाने पर थानाधिकारी शिवबख्श ने मय जाप्ता गांव में पहुंच बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ गुरूवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जुर्माना वसूला
विद्युत चोरी निरोधक थाना पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व आरोपी से 21 हजार रूपए बतौर जुर्माना वसूला जा चुका है। पुलिस ने बताया कि पुलिस की ओर से मीटर से छेडछाड करने वाले मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया गया जिसकी जमानत उ"ा न्यायालय ने स्वीकार कर ली थी।

उच्च न्यायालय का सरकार को नोटिस

राजसमंद। राजस्थान उच्च न्यायालय ने अधिकृत राशन की दुकानों से माह में सात दिन राशन वितरण करने के राज्य सरकार के आदेश पर सरकार को नोटिस जारी करते हुए पन्द्रह दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए। राजसमंद जिला अधिकृत राशन विक्रेता सेवा संस्थान की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में प्रस्तुत याचिका में अधिवक्ता स्वरूपसिंह सिसोदिया ने बताया कि अब तक राशन की बिक्री का कार्य तीस दिन में किया जाता था, उसमें भी 80 प्रतिशत राशन ही वितरित हो पाता था, अब सात दिनों में समस्त राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जाना असम्भव है।

चार को नोटिस, चार को चार्जशीट

राजसमन्द। पंचायत समिति की गुरूवार को आयोजित सचिवों की मासिक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, वहीं चार ग्रामसेवकों व पदेन सचिवों को समय पर सूचना नहीं देने पर 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई।
विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड ने बताया कि ग्राम पंचायत सुन्दरचा, कुंवारिया, बोरज व धांयला के ग्रामसेवकों के बिना कोई अवकाश स्वीकृत कराए तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नाटिस दिया गया, वहीं ग्राम पंचायत बडारडा, कुंवारिया, पडासली व सुन्दरचा के ग्रामसेवकों को लम्बे समय से सूचना प्रेषित नहीं करने पर राजस्थान सिविल सेवा नियमों के अन्तर्गत नियम 17 के तहत आरोप व आरोप विवरण-पत्र जारी किए गए।

भाजपा ने की कटौती बंद करने की मांग

भाजपा ने जिला प्रशासन से बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। भाजपा ने एक बयान में कहा कि अधिक तापमान और पीने के पानी की समस्या के दौरान बिजली कटौती अव्यावहारिक कदम है। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, महामंत्री महेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओमसिंह राठौड, विधायक किरण माहेश्वरी आदि ने तुरन्त प्रभाव से बिजली कटौती समाप्त करने की मांग की। पार्टी के भूपेन्द्र पालीवाल ने बिजली कटौती के समय में परिवर्तन करने की मांग की।
जिला खाद्यान्न व्यापार मण्डल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम से विद्युत कटौती का समय परिवर्तित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन सहित व्यापारियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शहर में निर्घारित की गई बिजली कटौती का समय आमजन जीवन सहित व्यापारियों के लिए उचित नहीं है।
बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की। भारत विकास परिषद् ने असहनीय गर्मी में राहत के लिए बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की है। अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिला सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लक्षकार ने कहा कि बिजली कटौती का यह समय व्यापार और आम आदमी को परेशान करने वाला समय है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, सचिव गिरिराज सनाढ्य ने कटौती के समय में परिवर्तन की मांग की है।

पहले ही दिन कटौती से हाहाकार

राजसमंद । सूर्यदेव का प्रकोप, भीषण गर्मी, पानी की तो वैसे ही कमी और उस पर बिजली कटौती के आदेश। ग्रामीणों में पहले ही दिन हाहाकार मच गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हुई। राज्य सरकार ने बिजली की उपलब्धता की कमी के चलते गुरूवार से कटौती चालू की थी। शहर के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं ने जिला कलक्टर से बिजली कटौती का समय परिवर्तित करने की मांग की। पहले दिन ही बिजली कटौती ने लोगों को खासा परेशान किया। दोपहर में गुल हुई बिजली कटौती का तीन घंटे का समय लोगों ने खासी मशक्कत से निकाला।
शहर में तीन घंटे तक लगातार बिजली बंद हो जाने से आम जनजीवन ठहर सा गया। लोग रह-रहकर घडी में पांच बजने का इंतजार करते रहे।
बिजली कटौती से लोगों का घर में ठहरना मुश्किल हो गया। तेज गर्मी में पंखे व कूलर पंख होने से लोग तीन घंटे पसीने से तरबतर रहे, वहीं बिजली चलित सभी उपकरण बंद हो जाने से शहर में कई व्यवसाय भी ठप हुए। इधर लोग पहले दिन ही वागरिया फैन खरीदने बाजार पहंुच गए। कई लोगों ने वागरिया फैन, बैटरी चलित पंखे आदि से राहत महसूस की तो कइयों ने ठण्डे पानी से स्नान कर गर्मी दूर करने की कोशिश की। नगर कांगे्रस ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नगरीय क्षेत्र में विद्युत कटौती का समय परिवर्तन करने की मांग की है।
नगर अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य ने ज्ञापन में बताया कि शहर में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। ऎसी भीषण गर्मी में दोपहर के समय बिजली गुल हो जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। दोपहर में तापमान जब 40 से 45 डिग्री तक पहंुचता है, उस दौरान बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। उन्होंने कटौती का समय तीन घंटे के बजाय दो घंटे सुबह एवं एक घंटा शाम के समय करने की मांग की है।
विद्युत कटौती से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए राजसमंद हेल्पलाइन के राजकुमार दक, रमेशचन्द्र चोरडिया, देवेन्द्र सिंघवी, मुकेश सुराणा आदि ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से कटौती के समय को परिवर्तित करने की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से चरमराई विद्युत व्यवस्था में गुरूवार से शुरू हुई बिजली कटौती ने कोढ में खाज का काम कर दिया।
ग्रामीण पहले ही अघोषित बिजली कटौती से खासे परेशान थे। इसी बीच दोपहर दो से शाम सात बजे तक शुरू हुई कटौती ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारियों की मनमर्जी से किसी भी समय विद्युत कटौती कर दी जाती है, वहीं गुरूवार से दोपहर में शुरू हुई बिजली कटौती से ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं व लघु उद्योगों पर विपरीत असर पड रहा है।
कलक्ट्रेट वालों को राहत
गुरूवार से शहर मे शुरू हुई बिजली कटौती का सामना कलक्ट्रेट के कर्मचारियो व अधिकारियों को नहीं करना पडा। शहर में लोग गर्मी से परेशान रहे, जबकि कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित कार्यालय में पंखे, कूलर व एसी चलते रहे। अधिकारियों सहित कर्मचारियों का दिन आराम से बीता। उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से कलक्ट्रेट परिसर में बिजली कटौती नहीं की जाती है।

दहेज के आरोपियों को जमानत

राजसमंद। गत दिनों राच्यावास निवासी विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडित करने के तीन आरोपियों को राजनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को एडीजे कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। तीनों आरोपी उदयपुर के कानोड थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
गत पांच अप्रेल को राजनगर थाना क्षेत्र के राच्यावास निवासी महिला ने पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और घर से निकालने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने में पेश होने के निर्देश जारी किए।
इस पर तीनों आरोपियों ने मंगलवार शाम को राजनगर थाने में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दस-दस हजार रूपए के जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

संदिग्ध हालात में महिला गिरफ्तार

राजसमंद। राजनगर थाना पुलिस ने निकटवर्ती गायरियावास क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूमती एक महिला को गिरफ्तार किया। उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार गायरियावास में गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रही कन्या पत्नी हरमीतसिंह रेबारी निवासी गायरियावास राजनगर से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन वह अपनी पहचान छिपाने का प्रयास करने लगी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

शांति व्यवस्था, रात्रि गश्त पर चर्चा

चारभुजा। पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कस्बे में शांति व्यवस्था, रात्रि गश्त, यातायात व्यवस्था में सुधार आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पारसमल सिंघवी ने पूर्णिमा, अमावस्या व प्रत्येक रविवार को मंदिर में आने वाले लोगों के वाहनों को पार्किग स्थल पर खडे करने का प्रस्ताव रखा।
पूर्व सरपंच हीरालाल गुर्जर ने भारी वाहनों का कस्बे में आने के स्थान पर सीधे चौराहे से बाईपास निकालने का सुझाव दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही बस स्टैण्ड पर व्यापारी, होटल व्यवयायी व सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर ही व्यापार करने के निर्देश दिए जाने पर चर्चा हुई।
थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में तीन यातायातकर्मियों को लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया। सहायक उपनिरीक्षक नाहरसिंह ने सभी लोगों से भयमुक्त होकर थाने में समस्याएं लेकर आने की अपील की। बैठक में उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, सरपंच गोपीलाल भील, भंवरलाल सेन, प्रकाशचन्द्र टेलर, दिनेश गोखलावत, भंवरलाल पंचोली, नाथूलाल मेघवाल, भंवरीदेवी भील आदि मौजूद थी।

ट्रांसफार्मर चोरी करते झुलसा

गिलूण्ड। रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में खम्भे पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने की नीयत से चढा व्यक्ति करंट के झटके से झुलस गया। रेलमगरा थानाघिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मंगलवार रात गिलूण्ड चौकी अंतर्गत चांपाखेडी गांव में तीन व्यक्ति ट्रांसफार्मर चोरी की नीयत से बनास नदी क्षेत्र में पहंुचे। नदी मार्ग पर स्थापित थ्री फेस खोलने सिंदेसर कलां निवासी सुरेश पुत्र रतन पुरी गोस्वामी खम्भे पर चढा।

वह ट्रांसफार्मर के तार काटकर उसे खम्भे से गिराने लगा तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया। ट्रांसफार्मर गिरने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख साथी चोर सुरेश को लेकर भागने लगे, तभी ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो साथी झुलसे सुरेश को छोडकर फरार हो गए।
सूचना पर एएसआई लक्ष्मणलाल, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह, नारायणसिंह, कनिष्ठ अभियंता कृष्णकुमार रावल आदि मौके पर पहुंचे व सुरेश को घायलावस्था में रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। बताया गया कि घटना में सुरेश पचास फीसदी झुलसा है। मौके पर ट्रांसफार्मर के समीप प्लास, पेचकस, ट्रांसफार्मर से तेल निकालने का पाइप, झुलसे सुरेश के शर्ट की आस्तीन का कपडा आदि बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

दुर्घटना में घायल की मौत

देवगढ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आसण के समीप मंगलवार शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर घायल युवक की उपचार के लिए राजसमंद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रावली गुंवार काछबली निवासी दिलीपसिंह (19) पुत्र माधूसिंह जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजसमंद चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जहां पहुंचने से पूर्व रास्ते में उसने दम तोड दिया। हादसे में मंगलवार को इसके साथी बाइक चालक निशानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

बस स्टैण्ड पर शव

राजसमंद। मुख्यालय के कांकरोली बस स्टैण्ड पर अलसुबह युवक का शव पडा होने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। हालांकि मृतक को कुछ टेम्पो चालक जानते थे। सूचना के बाद कांकरोली चौकी से पहुंचे पुलिस दल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अंदेशा जताया कि मृतक युवक मिर्गी का रोगी व मानसिक रूप से अस्वस्थ था। युवक की शिनाख्त रेलमगरा थाना क्षेत्र के भामाखेडा निवासी गोरा बंजारा के रूप में हुई।

घटना के अनुसार सुबह करीब सात बजे के आसपास कांकरोली बस स्टैण्ड की पट्टी पर युवक को मृत हालत में देखकर लोगों में हडकम्प मच गया। लोगों की कम आवाजाही के कारण काफी देर तक वहां चर्चाओं का दौर रहा। करीब दस बजे किसी ने कांकरोली चौकी व राजनगर थाने में शव के संबंध में जानकारी दी।
सूचना के करीब आधे-पौन घण्टे बाद कांकरोली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंदनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वहां मौजूद टेम्पो-ऑटोचालकों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में युवक की शिनाख्त गोरू(23) पुत्र सोना बंजारा निवासी भामाखेडा, रेलमगरा के रूप में हुई। शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया लिया।
5-6 दिन से था गायबमृतक के परिजनों ने बताया कि गोरू करीब पांच-छह दिन पूर्व घर से बिना कुछ बताए चला गया था। वह मिर्गी जैसी अज्ञात बीमारी से ग्रस्त था तथा लगातार दवाओं का सेवन कर रहा था। उसकी मानसिक हालत भी असामान्य थी। सुबह करीब छह बजे के आसपास उसे कांकरोली बस स्टैण्ड की पट्टी पर मृत हालत में देखा था। मौके पर भीड ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद पुलिस करीब पौने ग्यारह बजे मौके पर पहुंची, जबकि सूचना सात बजे से पहले दी गई थी।

Tuesday, April 27, 2010

कुंभलगढ अभयारण्य में वन्यजीव गणना आज

कुंभलगढ। कुम्भलगढ वन्यजीव अभयारण्य वन क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीवो की गणना बुधवार से शुरू होकर दो दिन तक चलेगी। अभयारण्य की चारों रेंज में एक साथ शुरू होने वाली वन्यजीव गणना बुद्ध पूर्णिमा (28-29अप्रेल) की मध्यरात्रि चन्द्रमा की दूधिया रोशनी में अभयारण्य वन क्षेत्र के 155 कृत्रिम व प्राकृतिक वाटर होल पर बने 93 मचान जिन पर बैठे वनकर्मी, गणक व वन्यजीव प्रेमी इस आखों देखी गणना कार्य को पूरा करेंगे।
अरावली पर्वतमाला की तलहटी में राजसंमद, उदयपुर व पाली जिले की सीमा के 610 वर्ग किमी क्षेत्र में चार रेंज क्रमश: उदयपुर की बोखाडा, राजसंमद की कुम्भलगढ एवं पाली की देसूरी व सादडी वन क्षेत्र वाले इस अभयारण्य में विविध प्रजाति के बडी तादाद में वन्यजीव विचरण करते हैं।
इनकी वन विभाग प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा को वाटर होल पद्धति से आखों देखी गणना करता है। गत वर्ष यह गणना नौ मई को 150 वॉटर होल पर पूरी की गई वहीं इस वर्ष भीषण अकाल के बावजूद वन विभाग ने कृत्रिम जलाशय तैयार कर अभयारण्य की चारों रेंज में करीब 155 वाटरहोल पर 93 मचान बनाए जिन पर बैठकर वनकर्मी व गणक कार्य को पूरा करेंगे। वन्यजीव गणना के दौरान अभयारण्य वन क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।
यह रहेगा गणना कार्यक्रम
कुंभलगढ-अभयारण्य सहायक वनसंरक्षक मोरध्वजसिंह ने बताया कि अभयारण्य वन क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीव की गणना वाटर हॉल पद्धति से होगी। 28-29 अप्रेल के लिए प्रत्येक मचान पर बैठे दो गणक व एक वन्यकर्मी को अलग से प्रपत्र विभाग उपलब्ध कराएगा, जिसमें उनकी देखी गई सूचनाओं का अंकन किया जाएगा। सिंह ने बताया कि गणना कार्य की उदयपुर सम्भाग स्तर पर सीसीएफ एन. सी. जैन, डीएफओ उदयपुर राहुल भटनागर व कुम्भलगढ अभयारण्य वन क्षेत्र के लिए एसीएफ सिंह मॉनिटरिंग करेंगे।
सभी व्यवस्थाएं पूरी
सभी वाटर होल पर पानी व अन्य अन्तरिम व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। वन अधिकारी भंवरसिंह चौहान ने बताया कि गणना को लेकर कुंभलगढ रेंज के सभी 64 वाटर होल पर ऊंटों, जीपो व टंैंकरों से यथासंभव पानी भर दिया गया है। आने वाले जानवरों के पग मार्क आसानी से दिख सके, इसलिए वाटर होल के आसपास साफ-सफाई कर दी गई है।
अफवाह से परेशानी
कुंभलगढ (एसं)। कुंभलगढ वन्यजीव अभयारण्य के करीब डेढ सौ हैक्टेयर क्षेत्र में आग लगने की सूचना झूठी अफवाह निकली। सहायक वन संरक्षक एम. डी. सिंह ने बताया कि अफवाह ने वनकर्मियों सहित वन्यजीव गणना में आने वाले गणकों को परेशानी में डाल दिया। मंगलवार को अभयारण्य में छिटपुट आग की घटना के अलावा किसी भी बडी आग की घटना से इनकार कर राठौड ने बताया कि सोमवार रात तक ही मामूली आग पर काबू पा लिया गया था। इससे वन्यजीव गणना कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पडेगा। सभी वन्यपे्रमी आराम से आए।
इनका कहना है
कुंभलगढ अभयारण्य के ढाणा वन खण्ड में सैकडों हैक्टेयर में आग की खबर तथ्यहीन तथा बेबुनियाद है। मंैने किसी को इस प्रकार की बात नहीं कही मोरध्वजसिंह राठौड, सहायक वन संरक्षक

'मामले दर्ज नहीं करती पुलिस'

कुंभलगढ। मंगलवार को केलवाडा थाने पर पुलिस एवं जनसहभागिता समिति की बैठक हुई। वृत्त निरीक्षक दयाराम फडौदा ने गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट पढकर सुनाई। बैठक में उपस्थित सदस्यो ने पुलिस की ओर से मामले दर्ज करने पर आनाकानी करने की बात उठाई जिस पर थानाघिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। सदस्यों ने कहा कि पुलिस की ओर से कई बार मामले दर्ज नहीं करने की दशा में प्रार्थियो की न्यायालय में इस्तागासा दायर कर मामला दर्ज कराने की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं क्षेत्र में बाबा समुदाय की ओर से भैंसों को वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भरने व यहां से ब्ााहर भेजने पर उपयुक्त जांच की सलाह दी है।
सदस्यों ने बताया कि लोगों की ओर से भैंसें ले जाने का कार्य शुरू करने के बाद क्षेत्र में भैंसें चोरी होने के कई मामले हुए हैं जिस पर थानाधिकारी ने आरोपियों को पाबंद करने की बात कही। इसके अलावा सदस्यों ने पुलिस से घरों के बाहर खडी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चुराने वालों के खिलाफ, फर्जी दस्तावेजो से सिम कार्ड खरीदने वाले व बेचने वालों के खिलाफ व क्षेत्र में सक्रिय पानी की मोटरें व गाडियों की बैटरी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
साथ ही केलवाडा स्थित किसान सेवा केन्द्र पर सादा पेट्रोल रखने की बात पर प्रस्ताव लेकर आगे भेजने की मांग की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य शंभू पुरी गोस्वामी, मेवाड युवा मंडल के अध्यक्ष किशन पालीवाल, भंवरलाल लोहार, मजेरा सरपंच चुन्नीलाल लोहार, एडवोकेट सत्यनारायण देवपुरा, सौरभ बाहेती, मोहम्मद, महिला सदस्य राजकुमारी कचौलिया सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

Thursday, April 22, 2010

बैंक से निकाले रूपए उचक्कों के हाथ

बैंक में दिखाई हाथ की सफाईआमेट निवासी शकुंतला पत्नी जसराज शर्मा ने बैंक से 41 हजार रूपए निकलवाए थे। वह कैश काउंटर के पास ही खडी होकर नोट गिनने लगी, तभी वहां खडे दो उचक्कों ने कुछ नोट नकली होने की जानकारी दी। महिला ने पहले अनसुना कर दिया, लेकिन दुबारा कहने पर उसने उचक्कों को यह नोट थमा दिए। एक उचक्के ने गिaी में से रंग लगा एक नोट निकालकर महिला को दिया कि वह उसे केशियर के पास जाकर बदलवा लाए। इसी दौरान उचक्के कारनामा कर 9 हजार रूपए पार कर गए। महिला ने उनके जाने के बाद नोटों को वापस गिना तो उसके होश उड गए। बैंककर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे बाद थानाधिकारी रामरतन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तब तक उचक्के ओझल हो चुके थे। पुलिस ने नाकाबंदी के साथ ही कस्बे में कई जगह दबिश दी, लेकिन उनका पता नहीं चला।
45 हजार रूपए ले उडा उचक्कामुख्य बाजार में दोपहर एक उ“ाका दम्पती के बैग में रखे 45 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया की थोरिया निवासी भादुसिंह पुत्र गुलाबसिंह रावत ने दोपहर को स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रूपए निकलवाए थे।
बैंक के मुख्य द्वार के समीप नोट गिनते समय उ“ाके ने इन्हें देख दिया। बैंक से बाहर आकर भादुसिंह पत्नी के साथ मुख्य बाजार स्थित भारत मशीनरीज पर पहुंचे तब तक उचक्का भी इनका पीछा करता रहा। दुकान पर भादुसिंह ने 5 हजार रूपए दे दिए और 45 हजार रूपए वापस बैग में रख दिए। इस बीच उचक्का कारनामा दिखा बैग में हाथ डाल नकदी लेकर फरार हो गया। दम्पती को इसकी जानकारी कुछ दूरी पर जाने के बाद लगी।
दुकान मालिक से पूछताछ के बाद पता चला कि उनके साथ आया पीली टी शर्ट पहना व्यक्ति रूपए निकालकर ले गया। दुकान मालिक ने समझा कि यह दम्पती का ही आदमी है इसलिये उसने उस वक्त कुछ नहीं कहा। इस संबंध में पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने बैंक में सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखने पर उचक्के का हुलिये का पता लगा है।
सफेद गमछे वाला युवकपुलिस ने बैंक में लगे सीसी कैमरे से उचक्कों के हुलिए की पहचान की तो उसमें एक की उम्र 25 से 30 व दूसरे की 40 से 45 के बीच थी। युवक गले में सफेद गमछा, जींस व सफेद शर्ट पहने हुए था जबकि अधेड ने नीले रंग की शर्ट व नीले रंग की ही पेंट पहन रखी थी। हुलिये व पहनावे के आधार पर दोनों उत्तरप्रदेश या राज्य के भरतपुर-जोधपुर के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने इनके फोटो बनवाए हैं। लाखों की ठगी के आरोपी रिहा
केलवा। अपना बचत घर योजना में निवेश करने का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रूपए की ठगी करने के मुख्य आरोपी सहित सह आरोपियों को गुरूवार को बीस-बीस हजार रूपए के जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि केलवा, पसूंद, उदयपुर, भीलवाडा व जयपुर में सक्षम महिला सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से फर्जी संस्था खोलकर अपना बचत घर योजना में राशि जमा कराने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी की गई।
मामला उजागर होने व थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी संस्था के बालकृष्ण पुत्र गोपालकृष्ण शर्मा निवासी जयपुर के अलावा भीलवाडा निवासी सन्नी गौरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया गया था जहां से दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया था। रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर गुरूवार को उन्हें पुन: सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से मुख्य आरोपी बालकृष्ण शर्मा व सह अभियुक्त सन्नी गौरी को रिहा कर दिया गया।

वृद्धा के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

भीम। निकटवर्ती टोगी ग्राम पंचायत में गुरूवार को क्षेत्र की एक वृद्धा की मृत्यु के बाद हुआ विवाद पुलिस ने समझाइश कर सुलझाया। घटना के अनुसार भूरीदेवी (105) पत्नी जेठसिंह ने कुछ वर्ष पूर्व भीम उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र पेश कर मृत्युपरांत स्वनिर्मित जगन्नाथ मंदिर परिसर में समाधि लेने की इच्छा प्रकट की थी।
वृद्धा की मृत्यु के बाद परिजन उनकी अंतिम इच्छानुसार समाधि देने की तैयारी करने लगे। इस दौरान कुछ परिजन तथा ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे तथा इसका विरोध किया। मामला बढ गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुंदरलाल सोनी तथा नायब तहसीलदार पन्नालाल गोयल मौके पर जा पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किए। विवाद सुलझाकर वृद्धा को समाधि दे दी गई।

स्वस्थ परिवार के साथ शिक्षा आवश्यक'

गिलूण्ड। जिला कलक्टर औंकारसिंह ने ग्रामीणों से कहा कि व्यक्ति के सर्वाüगीण विकास के लिए सीमित व स्वस्थ परिवार के साथ शिक्षा जैसी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। वे बुधवार को समीपवर्ती पनोतिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के जगपुरा में रात्रि चौपाल में लोगों की समस्या समाधान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के साथ कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया।
रात्रि करीब नौ बजे लगी चौपाल में जिला कलक्टर ने क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों की क्षेत्र में पानी की कमी होने की शिकायत करने पर उन्होंने शीघ्र प्रभाव से पनोतिया, बैठूम्बी व जगपुरा गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति के आदेश दिए। कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का पानी कुओं में डालने से मना करते हुए मोहल्लों में ही जाकर टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के पीने के पानी के लिए खेçÝयां भरने के लिए समुचित व्यवस्था करने व खराब हैण्डपंपो को शीघ्र दुरस्त कराने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही पनोतिया में बने विभाग के कुएं को गहरा कराने डेढ लाख रूपए की स्वीकृति दी। रेलमगरा उपखण्ड अधिकारी लोकेश गौतम, तहसीलदार प्यारेलाल शर्मा, नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता देवीसिंह चौधरी, पंचायत समिति प्रधान रेखा अहीर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोहनसिंह देवडा, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद्र खण्डेलवाल, डॉ. संजय गोयल, डॉ. लोकेन्द्र गोयल, एवीएनएल के सहायक अभियंता पन्नालाल खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नियम-कायदे ताक पर

भीम। यूं तो नियमों में सारे प्रावधान हैं लेकिन अगर नियमों की पालना की जाए तो फिर बात ही क्या है। विद्युत निगम के नियम कायदों में नागरिक सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों में विद्युत लाइनों व निर्माण स्थलों में पर्याप्त दूरी रखने का प्रावधान है जिससे जान-माल को खतरा पैदा न हो। अफसोस कि नियमों को नजरअंदाज किए जा रहे निर्माण व अतिक्रमण इन नियमों का मखौल उडाते प्रतीत होते हैं।
यह होनी चाहिए दूरीअधिनियम मे वर्णित धाराओं के अनुसार 650 वॉल्टेज वाली विद्युत लाइनों से निर्माण की समानान्तर तथा लम्बवत दूरी क्रमश: 1.12 मीटर तथा 2.5 मीटर होनी चाहिए। इसी प्रकार 11 केवी की लाइनों से यह दूरी 1.2 मीटर तथा 3.7 मीटर, 33 केवी की लाइनों से दूरी 2 मीटर तथा 3.7 मीटर, 132 के.वी. की लाइनों से दूरी 2.9 मीटर तथा 4.6 मीटर, 220 के.वी. की लाइनो से दूरी 3.8 मीटर तथा 5.5 मीटर तथा 400 के.वी. की लाइनों की दूरी 5.6 मीटर तथा 7.3 मीटर होनी चाहिए।
उपेक्षा ने बढाए खतरेगांव-कस्बों तथा शहरो में होने वाले अतिक्रमणों ने निर्माण स्थल व विद्युत लाइनों की दूरी को हटा दिया है। भीम कस्बे के गली-मोहल्लों तथा बाजारों मे 3 से 8 मीटर की खम्भों से समानान्तर दूरी पर बने आवास तथा व्यापारिक स्थल की दूरी कई जगह पर आधे से एक मीटर तक हो गई है। नए निर्माण के दौरान लम्बवत दूरी की कई जगह उपेक्षा भी नजर आती है। यह केवल भीम में ही नहीं, बल्कि अन्य कई शहरों और कस्बों मे भी हो रहा है। तेज हवा या तूफान के दौरान तारों के टकराने से निकली चिंगारियां तारो के टकराने से आने वाले करंट तथा तारो के टूटकर परिसर में गिरने से जान-माल की भयंकर क्षति हो सकती है। नागरिक सुरक्षा के लिए विभाग की प्रक्रिया पूरी करने तथा विद्युत लाइनें हटाने के लिए उपभोक्ता के जमीन उपलब्ध करवाने पर असुरक्षित लाइनो को सुरक्षित स्थानो पर स्थानान्तरण करने का भी प्रावधान है।
सचिव ने दिए थे निर्देशवर्ष 2004 में तत्कालीन शासन सचिव, विद्युत, वीएस सिंह ने जिला राज्य के कलक्टरों को परिपत्र भेजकर अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन कर किए जा रहे निर्माण रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसकी अनुपालना हुई या नहीं यह वर्तमान में किए गए निर्माणों को देखकर ही पता चल जाता है।
सुरक्षा नियमो का उल्लंघन कर किए गए निर्माणों को नोटिस देकर हटवाने का अधिकार विभाग के पास है। उल्लंघन की अवस्था में प्राथमिकी दर्ज करा उसे हटाने का भी प्रावधान है। लेकिन यह भी सही है कि इनकी पूरी पालना नहीं हो पा रही है। आरआर भाटी, सहायक अभियन्ता, एवीवीएनएल

बेहाल होती बावडियां

नाथद्वारा। वैष्णव नगरी की सांस्कृतिक पहचान में यहां की कुण्ड-बावडियों का विशेष महत्व रहा है। तकरीबन 350 वर्ष पुरानी इस धर्मनगरी में कई कुण्ड-बावडियां हैं किन्तु प्रशासनिक उदासीनता, जनभागीदारी केअभाव व उचित रखरखाव न होने से जलाशयों की स्थिति बदतर होती जा रही है। नगर की पहचान बने ये कुण्ड-बावडियां पुरातात्विक महत्व की तो हैं ही, नगरवासियों के लिए प्रमुख जल स्त्रोत के रूप में भी उपयोगी रही हैं।
धार्मिक भावनानगर भर में 70 से च्यादा कुएं-बावडियां तथा 8 कलात्मक कुण्ड निर्मित हुए जिनमें अहिल्याकुण्ड, सुन्दरविलास, कृष्णकुण्ड, गोवर्धनकुण्ड और व्यासकुण्ड, गोविन्दकुण्ड और मोहनकुण्ड की कलात्मकता व शैलीगत स्थापत्य बेहद दर्शनीय है। यही नहीं, तिलकायत प्रेरणा से कई वैष्णवजनों ने जलोपयोग के लिए कई बावडियां बनवाई किन्तु अब इन कुण्ड-बावडियों का कोई धणी धोरी नहीं है।
बुझ सकती है नगर की प्यासजल संकट के भीषण दौर में नगर के प्राचीन जलाशय बहुत बडा आसरा बन सकते हैं। अहिल्याकुण्ड, गोवर्धनकुण्ड व कृष्णकुण्ड का मलबा निकालकर वर्षाजल संग्रह किया जा सकता है तो सुन्दरविलास, मोहनकुण्ड व गोविन्दकुण्ड जल वितरण में सहयोगी बन सकते हैं। यही नहीं, नाथूवास व सिंहाड तालाब का योजनाबद्ध तरीके से रिसाव रोककर जल संकट की समस्या से निजात पाया जा सकता हैं। यही नहीं, नगर की सांस्कृतिक पहचान बनी इन बावडियों व कुण्डों की मौलिकता को संरक्षित कर नगर के सौन्दर्य में चार चांद लगाए जा सकते हैं।

Wednesday, April 21, 2010

दलित की बिंदोली रोक दुल्हे को घोड़ी से उतारा

राजसमन्द जिले के केलवा थाना क्षेत्र के सुमाडिय़ा गांव में मंगलवार रात को दलित की बिंदोली रोक कर दुल्हे को नीचे उतार उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। सूचना मिलने पर केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांतिभंग के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं दलित की बिंदोली बुधवार को पुलिस संरक्षण में निकाली गई। इधर इस घटनाक्रम पर दलित समाज के लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। पुलिस के अनुसार सुमाडिया निवासी भैरूलाल पुत्र सोहन लाल सालवी ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई पप्पू उर्फ गोपीलाल सालवी की 21 अप्रेल को शादी होनी थी। इस पर 20 अप्रेल की रात नौ बजे घर से बिंदोली निकाली गई। बिंदोली जब गांव के रूप सिंह पुत्र हीर सिंह के घर के सामने से निकल रही थी तब रूप सिंह पुत्र हीरसिंह, गोप सिंह पुत्र हीर सिंह, सज्जन सिंह पुत्र भूप सिंह, इंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह व भैरूसिंह पुत्र रूप सिंह वहां आए और उन्होंने बिंदोली निकालने पर अपशब्द कहते हुए दुल्हा गोपीलाल सालवी को नीचे उतारा और उसके सिर से साफा हटा दिया। उस वक्त लोगों ने पांचों को समझाने का प्रयास किया लेकिन पांचों झगड़ा करने पर उतारू हो गए जिससे कई लोगों को चोटें लगी ै। सूचना मिलने पर केलवा थानाधिकारी व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पांचों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में पुलिस संरक्षण में गोपीलाल सालवी की बिंदोली निकाली गई। सुमाडिया गांव में एहतियात के तौर पर जाप्ता तैनात कर दिया है। इधर दलित दुल्हे की बिंदोली रोकने व उसके साथ अभद्रता करने की सूचना मिलने पर दलित आदिवासी एवं घुमंतु अधिकार अभियान शाखा के जिला संयोजक सोहन लाल भाटी, रामलाल मीणा, चंद्रेश मीणा, दिनेश पहाडिया, जगदीश बोलीवाल, अम्बालाल सालवी, एडवोकेट हरिशंकर सालवी एवं अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार के लोगों से मिले। भाटी एवं प्रतिनिधिमण्डल ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि दलित वर्ग को इस तरह अपमानित करना मानवाधिकारों का सरे आम उल्लंघन है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा नेता जेपी शर्मा की सड़क हादसे में मृत्यु

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं नगरपालिका राजसमंद के पार्षद तथा भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जे.पी. शर्मा व उनके भतीजे चेतन शर्मा का बुधवार सुबह अजमेर जिले के नसीराबाद के पास हुई सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस दुर्घटना में जे.पी. शर्मा की पत्नी व बच्चे घायल हो गए। भाजपा नेता जेपी शर्मा एवं उनके भतीजे के निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई और परिचित व रिश्तेदार हतप्रभ रह गए। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह भाजपा नेता जेपी शर्मा (42), उनकी पत्नी श्रीमती प्रीति (40), पुत्र जयेश (17), पुत्री आस्था (16) और भतीजा चेतन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा (18) बुधवार सुबह करीब पौने पांच बजे राजसमंद से कार द्वारा जयपुर के लिए रवाना हुए। सुबह करीब आठ बजे नसीराबाद के समीप सामने आ रहे एक ट्रोले ने गलत दिशा में साइड ले ली जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रोले में जा घुसी। दुर्घटना में जेपी शर्मा व चेतन शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शर्मा की पत्नी व बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर नसीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को किशनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। इधर शहर में जेपी शर्मा व उनके भतीजे के निधन की खबर मिलते ही परिचित एवं रिश्तेदार हतप्रभ रह गए वहीं शहर में शोक की लहर छा गई। सूचना मिलने पर शर्मा के मित्र प्रमोद मोदी, विजय शर्मा सहित अन्य परिजन किशनगढ़ के लिए रवाना हो गए जहां पुलिस ने अन्य आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव सौंपा। शाम करीब साढ़े चार बजे जैसे ही भाजपा नेता जेपी शर्मा एवं उनके भतीजे का शव कांकरोली स्थित उनके निवास स्थान पर लाए तो परिजनों विलाप कर उठे। शर्मा का शव देखकर यहां मौजूद परिचित, राजनैतिक मित्र एवं स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं की भी रूलाई फूट पड़ी। शाम करीब छह बजे अंतिम संस्कार किया गया जिसमें भाजपा सहित राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा शहर के हर समाज के लोग सम्मलित हुए। समाजसेवा में भी अग्रसर थे शर्मा : भाजपा नेता एवं पार्षद जेपी शर्मा राजनीति के मंझे हुए नेता के साथ-साथ समाजसेवा की भावना से भी ओतप्रोत थे। मेडिकल व्यवसायी होने के बावजूद शहर की प्रमुख समस्याओं एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करते रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा के पुत्र जेपी शर्मा नगरपालिका राजसमंद में लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए थे। जेपी शर्मा के भतीजे चेतन शर्मा अजमेर विद्युत वितरण निगम शाखा कांकरोली के सहायक अभियंता दिनेश शर्मा के पुत्र है। नगरपालिका में छाया सन्नाटा : पार्षद एवं भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा के निधन की खबर मिलते ही पालिका मेें सन्नाटा छा गया। पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचौली, पालिका आयुक्त नारायण सिंह सांदू एवं पार्षदों ने दुख व्यक्त किया। बाद में यहां शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। वक्ताओं ने शर्मा को सुलझे विचारों के ऊर्जावान नेता बताया। उन्होंने कहा कि जन-जन में पार्षद के रूप में अपनी कार्यशैली से लोकप्रिय थे। शोकसभा के उपरांत दिवगंत आत्मा के सम्मान में पालिका कार्यालय में अवकाश कर दिया गया।भाजपाइयों में शोक की लहर : भाजपा नेता शर्मा के निधन पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शर्मा के निधन से पूरा क्षेत्र आहत है। जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद प्रधान देऊबाई खटीक, प्रवक्ता किशोर गुर्जर आदि ने शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया। मुस्लिम समाज ने दी श्रद्धांजलि : इंतजामिया कमेटी मुस्लिम समाज कांकरोली के सचिव खलील डायर ने कमेटी की ओर से पार्षद शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शर्मा के निधन से शहर को अपूरणीय क्षति हुई है कमेटी व सारा मुस्लिम समाज ने संवेदना प्रकट की। श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने व्यक्त की संवेदना : भाजपा नेता शर्मा के निधन पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रका संघ के ललित चोरडिया, मुबारिक शुक्रिया ने शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनहित के सजग प्रहरी एवं ऊर्जावान नेता के निधन से शहर को अपूरणियक्षति हुई है।

शुल्क दो, जब चाहे माल लो

देलवाडा। सरकार चाहे लाख नियम बनाए, लेकिन लोग तोड निकाल ही लेते है। प्रदेश में शराब की दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रखने के नियम हैं लेकिन शौकीन लोगों के लिए माल सदैव उपलब्ध रहता है। हां कुछ अतिरिक्त शुल्क जरूर अवश्य लग जाता है। कानूनी तौर पर शराब की दुकानों के शटर रात आठ बजे ही डाउन हो जाते हैं, लेकिन बंद शटर में शराब बिक्री का खेल देर तक चलता है। अतिरिक्त शुल्क देने पर सभी ब्रांड की शराब व बीयर उपलब्ध हो जाती है।
स्वीकृत एक, मिलेंगी अनेक
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में आबकारी विभाग ने एक ही दुकान पर शराब बेचने का लाइसेंस दे रखा है। बताया जाता है कि ठेकेदार की मिलीभगत से यहां अनेक दुकानें संचालित हैं। लोगों का कहना है कि दुकान वालों को ठेकेदार कथित रूप से कमीशन लेकर माल सप्लाई करता है।
रात में सेवा शुल्क
रात आठ बजे बाद आने वाल सुरा प्रेमियों को अतिरिक्त शुल्क देना पडता है। ठेके पर शराब की दरें दिन में अलग होती है लेकिन रात आठ बजे बाद इनकी दरों में 25 फीसदी तक वृद्धि हो जाती है। राजमार्ग से सटे ढाबों में तो शराब सदैव तैयार मिलती है।
जो बोल दिया, वही दाम
क्षेत्र की दुकानों पर शराब की एमआरपी दरों से कोई लेना-देना नहीं। विक्रेता अपने स्तर पर ही इनकी दरें निर्धारित कर मनमर्जी से दाम वसूल रहे हैं।

क्या हुआ तेरा वादा!

कुंभलगढ। चुनावी वादे वाकई चुनावी रह गए और जीतने के बाद समस्याएं यथावत हैं। चुनाव पूर्व की उम्मीदवारों की घोषणाओं को याद करें तो समस्याएं जस की तस हैं। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक के वायदे क्षेत्र में अब तक पूरे नहीं हो सके। बंद हुई रोडवेज बस वापस चालू नहीं हुई और न ही अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढाने के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन हकीकतन जीतने के बाद क्षेत्र में नए विकास के कार्य तो कुछ हुए या नहीं, दुर्ग में बहु प्रतीक्षित लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम ही दो वर्षोü से अटका पडा है। क्षेत्र में उ"ा शिक्षा को बढावा देने के लिए यहां कालेज की नींव रखने का वादा करने के तहत स्कूलों में निर्धारित संकायों के व्याख्याता तक मौजूद नहीं हैं।
स्कूलों में कई अध्यापकों के पद रिक्त हैं। कहने का मतलब वह भी नहीं हो पाया। विधायक ने क्षेत्र में करीब चौदह करोड की जोंक का नाका वृहद जल योजना को कहने को तो अमली जामा पहनाया, लेकिन निर्माण कार्य कब शुरू होगाक्
क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना का कार्य अभी नहीं हो सका है। बंद पडी रोडवेज बसों के लिए राज्य सरकार व निगम को पत्र लिख कर अवगत कराया है। चिकित्सा व्यवस्था के तहत महिला चिकित्सक की शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी। स्कूलों में रिक्त पदों पर भी नियुक्तियों के लिए कोशिश जारी है।
क्षेत्र में वृहद् जल योजना जोंक का नाका व बेडच का नाका योजना के तहत बेडच का नाका के लिए सुप्रीम कोर्ट से एनओसी मिल गई है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल पर्यटन विकास के लिए दुर्ग तक आने वाली सभी सम्पर्क सडकें चौडी कराने का कार्य शुरू करा दिया है।गणेशसिंह परमार, विधायक कुंभलगढ

संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

राजसमंद । कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संभागीय आयुक्त अपर्णा अरोडा ने अघिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण करें तथा अकाल की स्थिति में पेयजल, पशुओं के लिए चारा तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें, इसी के साथ विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाने से अघिकांश हिस्सों में पानी नहीं पहंुच पाता है। ऎसी स्थिति में जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग आपसी चर्चा कर उस दौरान विद्युत प्रवाह बन्द कर दें।
जिससे बूस्टर का दुरूपयोग न हो और सभी समाज रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके। उन्होंने समाज कल्याण अघिकारी को विधवा, विकलंाग एवं विधवा पुत्री विवाह के अलावा पालनहार योजना जैसी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, कृषि विभाग को खरीफ की फसल के लिए समुचित खाद बीज की तैयारी रखने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी को चिकित्सकों को जैनरिक दवाएं लिखने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ओंकरसिंह, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोककुमार सहित उपखण्ड अघिकारियों ने महानरेगा सहित क्षेत्र में पेयजल व चारा डिपो की जानकारी दी।

कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण : गमेती

कुंभलगढ । जिला प्रमुख किसनलाल गमेती ने कहा कि पुलिस बेवजह झूठे प्रकरण बनाकर आदिवासियों को अनावश्यक परेशान कर रही है। वे बुधवार को कुंभलगढ उपखण्ड के क्यारा का भीलवाडा गांव में दौरे के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। गत दिनों गांव में पुलिस की छापामारी के दौरान बरामद गांजे की फसल से सुर्खियों में आए गांव में बुधवार को गमेती पहंुचे और आदिवासियों से बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध में राजस्थान पत्रिका ने 21 अपे्रल के अंक में डर ने बिगाडा ब"ाों का भविष्य शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि केलवाडा थानाधिकारी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। जिनके नाम की जमीन ही नहीं है, उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है। यही नहीं, खेत में फसल नहीं थी, जबकि पुलिस की ओर से बरामदगी दिखाई गई है। आरोप है कि कार्रवाई के वक्त व उसके बाद गांव में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ज्यादती की। इसी डर से ग्रामीण परिवारों के साथ पहाडों में जा छिपे।
संतुष्ट नहीं कर पाए फडौदा
ग्रामीणों की शिकायतों की फेहरिस्त को लंबा होता देख गमेती ने मौके से ही थानाधिकारी दयाराम फडौदा से बात कर सवाल-जवाब किए जिससे जिला प्रमुख संतुष्ट नहीं हुए। गमेती ने पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्टर तथा प्रभारी मंत्री मांगीलाल गरासिया से बात कर पूरे मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की।
कहां से लाए इतना गांजा
गमेती ने बताया कि क्षेत्र में इतना गांजा होता रहा और पुलिस सोती रही। यह समझ से परे है। स"ााई यह है कि क्षेत्र में इतना गांजा हो ही नहीं सकता। पुलिस ने जितने गांजे की बरामदगी दिखाई है, वह कहां से लाया गया, यह भी जांच का विषय है।
इनका कहना है
पुलिस कार्रवाई में किसी भी विशेष व्यक्ति या समाज के खिलाफ नहीं की जा रही है। प्रकरण में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक

Wednesday, April 14, 2010

करंट लगने से राहगीर की मौत

कुंभलगढ। तलादरी गांव में मंगलवार को पेडों के बीच निकले रहे विद्युत तारों में प्रवाह होने एवं वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति के पेड से छू जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार तलादरी निवासी लालसिंह (50) पुत्र भग्गासिंह मंगलवार दोपहर में खेत पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में 11 केवी की विद्युत लाइन से पेड में करंट प्रवाह होने के कारण गुजरते वक्त इन पेडों से छूने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटनास्थल के समीप बकरियां चराकर घर लौट रहे कुछ बच्चों ने गांव में सूचना दी, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं विद्युत निगम में सूचना दी। सूचना पर लाइनमेन गुमानसिंह घटना स्थल पर पहुंचे और लाइन बंद की। कनिष्ठ अभियंता दिलीप सांखला ने बताया कि पेड पर चढकर डालियां काटने के दौरान लाइन से छू जाने के कारण मृत्यु हुई। सूचना मिलते ही हमने लाइन बंद कर दी।

कुएं में गिरे जरख की मौत

कुंभलगढ। थाना क्षेत्र के गजपुर पंचायत स्थित बारिण्ड सोलंकियान में कुएं पर मंगलवार को मृत जरख का शव पानी पर नजर आया। सुबह जब ग्रामीण कुएं पर मवेशियों को पानी पिलाने गए तो पता चला। ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पूर्व रात को पैंथर व जरख के लडने की दहाड जोर-जोर से सुनाई दे रही थी। संभवत: उस दौरान जरख कुएं मे गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन दिन से नहा रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें क्या मालूम कि जिस कुएं में वे नहा रहे थे, उसमें जरख मरा पडा होगा। यह तो तब पता चला जब उसका शव तीन दिन बाद ऊपर आया।
वन विभाग को दी सूचना
ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारी मणिशंकर चौबीसा ने बताया कि मौके पर पहुंचे वनपाल दलपतसिंह सोलंकी शव को कब्जे में लेकर राजसमंद ले जाएंगे जहां पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सूचना मिलते ही बाजार बंद

देलवाडा। कस्बे में मंगलवार को खाद्य निरीक्षक दल के आने की जैसे व्यापारियों को भनक लगी। पूरा बाजार पलक झपकते ही बंद हो गया। सदर बाजार में दोपहर में निरीक्षक दल की गाडी देखते ही व्यापारी वर्ग तुरन्त हरकत में आया। ग्राहकों की परवाह किए बिना दुकानें बंद कर दी गई।
जानकारी के अनुसार नमूना एकत्र करने की कार्रवाई के दौरान ही खाद्य निरीक्षक को मोबाइल से जांच नहीं करने का संदेश मिला जिससे दल उल्टे पांव वापस लौट पडा।

रोकडिया हनुमान मंदिर से चांदी के दो छतर चोरी

चारभुजा। क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रिय होने से चोरियों की वारदातें बढने लगी हैं। सोमवार मध्यरात्रि बाद चारभुजा के निकट प्रसिद्ध रोकडिया हनुमान मंदिर राम दरबार के ताले तोडकर अज्ञात चोर चांदी के दो छतर चुरा ले गए। दोनों छतर 500-500 ग्राम वजनी थे। रोकडिया हनुमान के महंत नारायणदास ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
समीपवर्ती आंवली की भागल से पृथ्वीराज भील के मकान से चार हजार रूपए व कपडे की पेटी चुरा ले गए। खाली पेटी एक कुएं में मिली। उपला घाटडा निवासी नाथू परमार के घर से भी रकम चोरी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस से तीनों वारदातों की रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार को पुलिस ने तीन स्थानों का मौका-मुआयना किया।

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मृत्यु

चारभुजा/रिछेड। थानांतर्गत कांकरिया भैरूजी के स्थान से दर्शन कर उतरे ग्रामीणों के ऊपर अचानक ट्रैक्टर चढ जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना में घबराए वाहन चालक के वाहन नहीं संभाल पाने से वह भी ट्रॉली सहित पलट गया। घटना में दो अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है। सहायक उपनिरीक्षक बाघसिंह ने बताया कि घटना के अनुसार रिछेड से चारभुजा की ओर ट्रैक्टर ट्राली में निकटवर्ती ग्राम मेवाडिया के 10-15 ग्रामीण मंगलवार को कांकरिया भैरूजी के स्थानक पर दर्शन के लिए पहुंचे थे।
दर्शन के बाद सभी ग्रामीण टेकरी स्थित स्थानक से ट्रैक्टर की ओर आ रहे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर चल पडा तथा दर्शन कर उतरे बलवंत (20) पुत्र मानसिंह निवासी मेवाडिया सहित दो अन्य को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बलंवत गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राजसमंद रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। घटना में दो अन्य घायलों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक गंगासिंह पुत्र रोड सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tuesday, April 13, 2010

आग से बछडा जिंदा जला

आमेट। समीपवर्ती सेलागुडा पंचायत के ढेलाना गांव स्थित बाडे में रविवार को लगी आग में गाय का बछडा जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गांव के समीप देवनारायण मंदिर के पास स्थित पेमा कुमावत के बाडेमें आग लग गई।
धुंआ उठता देख ग्र्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बाडे में बंधी गाय को तो बचा लिया, लेकिन बछडे को नहीं बचा सके। बुरी तरह झुलसने से बछडे की मौके पर ही मौत हो गई। आग से बाडे में पडी लकडियां व चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बाडे में रखे चारे में चिंगारी से आग लगने के संभावना जताई है। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो पाया है।

कानों से मुरकियां झपटीं

कुंवारिया। समीपवर्ती गलवा गांव में रविवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने नोहरे में सो रहे दो सगे भाइयों पर हमला कर घायल कर दिया व दोनों के कानों से सोने की मुरकियां ले भागे। घटना के अनुसार गलवा से गोवलिया गांव जाने वाले मार्ग में स्थित नोहरे में रविवार रात भगवतीलाल लोहार (58) व भंवरलाल लोहार (48) पुत्र खमाण लोहार सो रहे थे।
रात करीब साढे बारह बजे तीन अज्ञात बदमाश दीवार फांदकर नोहरे में घुसे। उन्होंने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। बदमाशों ने दोनों भाइयों के कानों में पहनी सोने की मुरकियों को झपट्टा मारकर छीन लिया। मारपीट के दौरान दोनों भाइयों ने ग्रामीणो को सहायता के लिए आवाज दी। ग्रामीण पहंुचते इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल भाइयों को कुंवारिया चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सक डॉ. राजकुमार खोलिया ने प्राथमिक उपचार किया। लूटपाट की घटना की सूचना पर थानाघिकारी दलपतसिंह राठौड मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहंुचे व रात को आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी ली, पर बदमाशों का कहीं भी सुराग नहीं लगा।
तीनों थे नकाबपोशलूटपाट की घटना में घायल भगवतीलाल लोहार ने बताया कि तीनों बदमाश मुंह पर कपडा ढके थे। घटना में भगवतीलाल के मंुह पर चोटे लगी व भंवरलाल के हाथ आदि स्थानो पर चोटें लगी।

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

राजसमंद। जिला पुलिस की विशेष शाखा तथा राजनगर थाना पुलिस के साझे में रविवार देर रात अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त कार्रवाई से शराब माफिया में हडकम्प मच गया। देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने छह मुकदमे दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
राजनगर थानाघिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देश पर विशेष शाखा तथा थाना पुलिस की ओर से रविवार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार फलने-फूलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद अचानक यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में राजाराम पुत्र चंदूराम हरिजन निवासी यादव मोहल्ला कांकरोली से 63 पव्वे, डालू पुत्र वक्ता भील निवासी खाखरमाला से 7 बोतल, रतनलाल पुत्र हजारी गमेती निवासी बांसोल से 5 बोतल, बिहारी लाल पुत्र हीरा बंजारा निवासी धोईदा से 25 पव्वे, सुरेश माली निवासी मालीवाडा राजनगर से 4 बोतल बरामदगी के साथ कैलाश पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी धोईदा पव्वे की बिक्री करते पाए गए।

सपना रह गया चिकित्सालय

खमनोर। पहला सुख निरोगी काया को जेहन में समेटे घर-घर से सहयोग राशि जुटाकर करीब 35 लाख रूपए की लागत से ग्रामीणों ने चिकित्सालय भवन का निर्माण भी करा दिया, लेकिन चिकित्सालय संचालन को मंजूरी नहीं मिल पाने से ग्रामीणों के लिए चिकित्सालय संचालन होना केवल सपना बनकर रह गया है। मामला खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र के सलोदा गांव में निर्मित चिकित्सालय भवन से जुडा है।
वर्ष 2004 से तैयार भवन के लिए लोगों ने तन, मन व धन से सहयोग देने में कोई कसर नहीं छोडी। गांव के प्रत्येक घर से 400 रूपए की सहयोग राशि एकत्र की। जो आर्थिक दृष्टि से सक्षम नहीं थे, उन्होंने स्वेच्छा से सहयोग राशि के बदले आठ दिन तक श्रमदान किया।
ग्रामीणों से सहयोग राशि एकत्र करने के बाद और धन की आवश्यकता होने पर सहयोग के लिए भामाशाह आगे आए जिन्होंने भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया। भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी के प्रयास शुरू किए, लेकिन अफसोस कि आधा दशक बीतने के बावजूद भवन में चिकित्सालय संचालन की मंजूरी नहीं मिल पाई।
भवन में हैं पर्याप्त सुविधाएं
भवन निर्माण में चिकित्सालय के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया। भवन परिसर में चिकित्सक परामर्श कक्ष, इंजेक्शन एवं डे्रसिंग कक्ष, लेबारेट्री कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, तैयारी कक्ष, लेबर-स्टोर रूम, स्टॉफ ड्यूटी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, मेल व फीमेल वार्ड सहित उद्यान व पार्किग स्थल का निर्माण करवाया गया था।
चिकित्सा सुविधा से महरूम हैं बाशिन्दे
भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालन की मंजूरी नहीं मिलने से सलोदा गांव सहित समीपवर्ती सगरूण, वाटी, कदमाल, फतहपुर, कामा, बिल्ली, डाबून, सेमा, अंगुर की भागल, खेडा की भागल, छोटा भाणुजा, मलीदा, सेमा का गुडा आदि गांवों की करीब 35 हजार ग्रामीण चिकित्सा सुविधाओं से महरूम हैं। यहां चिकित्सालय संचालन होने के बाद दर्जन भर गांवों के बाशिन्दों को चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेगी।
गांव के लोगों ने जनसहयोग से राशि एकत्र कर भवन निर्माण कराया और क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम की, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन को मंजूरी नहीं मिल पाने की लोगों के मन में कसक है।
देवा गायरी, सरपंच, सलोदा
अनेक बार स्वीकृति के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, लेकिन सपना साकार नहीं हो पाया।
भैरूसिंह, ग्रामीण, सलोदा
चिकित्सालय को मंजूरी दिलाने के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे।

रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार

देवगढ। समीप के छापली गांव के 9 बच्चे सोमवार को छापली विद्यालय के सामने खेतों में रतनजोत के बीज खाने से अचेत हो गए। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया जा रहा है। घटना के अनुसार दोपहर 12 बजे बाद गांव के बच्चे-बच्चियां बकरियां चराने गए थे।
राउमावि छापली के समीप रातोडिया के खेतो में लगे रतनजोत के पेडों से बच्चों ने नासमझी में रतनजोत के बीज तोडे और पत्थरों से तोडकर खाने लगे। इनका स्वाद मूंगफली सा लगा जिससे बच्चों ने काफी बीज खा लिए। अधिक बीज खा लेने से चान्दलाई की गंवार के अनोपसिंह (16) पुत्र लाखनसिंह, जसवन्तसिंह (10) पुत्र भंवरसिंह रावत, कल्याणसिंह (15) पुत्र रतनसिंह की हालत अधिक बिगड गई।
सभी बच्चों में जी-घबराना, उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इस पर पीडित बच्चे घर पहुंचे जहां परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन पीडित बच्चो को देवगढ हास्पिटल ले गए जहां उनका डॉ. प्रहलाद मीणा ने उपचार किया।
बाद में हालत खराब होने पर कुशालसिंह (8) पुत्र मूलसिंह रावत, दिनेश(7) पुत्र बाबूसिंह, इन्द्रा (9) पुत्री बाबूसिंह रावत, अनिलसिंह (13) मोहनसिंह रावत, प्रकाश (14) पुत्र अमरसिंह, दयालसिंह पुत्र पूनमसिंह रावत को भी देवगढ चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सभी की हालत सन्तोषजनक है।

Tuesday, April 6, 2010

टै्रक्टर की टक्कर से युवक की मौत

देवगढ। लसानी रोड पर मंगलवार दोपहर ट्रेक्टर को पीछे लेते समय टक्कर लग जाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भारत गैस गोदाम के समीप बाबूलाल (30) पुत्र मीठालाल प्रजापत दोपहर 2 बजे टै्रक्टर में चार मजदूरों के साथ लकडी की चौकी भरवाने गया जहां ट्रैक्टर को पीछे लेते समय तेज गति से ट्रैक्टर के युवक के लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के समय मौजूद दौलपुरा निवासी रूपा रेगर, देवगढ निवासी जकीर मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद, चौथमल पुत्र वन्ना गुर्जर एवं फरीद मोहम्मद हादसे के बाद घटनास्थल से भाग खडे हुए। घटना की जानकारी 2 घण्टे बाद परिजनों को मिली, जहां से लाश को देवगढ चिकित्सालय में रखवाया गया। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात के अंधेरे में लुटेरों ने बोला धावा

गिलूण्ड। समीपवर्ती सोनियाणा गांव के खेडा में सोमवार रात अंधेरे में लुटेरों ने मकान पर धावा बोलते हुए हुए महिला के शरीर से छह तोला वजनी सोने के जेवरात लूट लिए। घटना के अनुसार सोनियाणा गांव के खेडा में रघुनाथ जाट (65) व उसकी पत्नी कस्तूरबाई (60) सो रहे थे।
रात करीब एक बजे पांच लुटेरे मकान की दीवार फांदकर घर के भीतर घुस गए। लुटेरों ने मकान के बारामदे में सो रही कस्तूरबाई के मुंह पर पडे साडी के पल्लू को चाकू से काट दिया व कान काटने लगे, तभी कस्तूरबाई की नींद उड गई।
कस्तूरबाई ने लुटेरों से हाथापाई की, लेकिन लुटेरों की संख्या के आगे उसकी एक नहीं चली। नतीजतन लुटेरों ने कान काटकर कान में पहने सोने के टॉप्स लूट लिए। लुटेरों ने दूसरे कान को भी चाकू से काटने का प्रयास किया लेकिन कस्तूरबाई के चिल्लाने पर मकान के चौक में सो रहा उसका पति रघुनाथ जाग गया। लुटेरों ने कस्तूरबाई के दूसरे कान से एक सोने का टॉप्स, मादलिया व रामनामी चुरा ली।
इस दौरान दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने भागते लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। घायल दंपती की आवाज सुनकर पडोसी भैरूलाल जाट, शंकरलाल सुथार, भगवानलाल सुथार आदि मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को रात में ही रेलमगरा चिकित्सालय पहंुचाया।
घटना में कस्तूरबाई के कान, हाथ एवं उंगलियों व रघुनाथ जाट के सिर, कमर, हाथ व पैर पर गहरी चोटे आई। पीडितों के पुलिस में दर्ज प्रकरण के आधार पर रेलमगरा थाना पुलिस तडके पांच बजे मौके पर पहुंची व मौका-मुआयना किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलमारी से 4 लाख की चोरी

राजसमंद। नगर के मालनिया चौक स्थित मकान में अलमारी में रखे गए करीब सवा चार लाख रूपए चोरी होने की थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू कर दी है हालांकि अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार मालनिया चौक निवासी बी. डी. जोशी ने गत 15 मार्च को किसी प्लॉट का सौदा किया जिससे चार लाख रूपए आए। उन्होंने वे रूपए घर लाकर अलमारी में पैकेट की शक्ल में रख दिए। वहां 25-26 हजार रूपए और भी रखे थे। उसके बाद 19-20 मार्च को वे सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने बाहर चले गए। इतने दिन तक जरूरत नहीं होने के कारण अलमारी में उन्होंने पैकेट को नहीं देखा।
मंगलवार को जरूरत होने पर पैकेट संभाला तो वहां पूरा पैकेट ही गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना में किसी प्रकार की तोडफोड नहीं की गई है। चाबियों से ही अलमारी का ताला खोलकर चोरी की गई है। पुलिस ने परिवार के ही किसी सदस्य के लिप्त होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।

एकजुटता से मंसूबा विफल

कुंवारिया। फियावडी ग्राम पंचातय के निचला पदमपुरा गांव में सोमवार की रात को अज्ञात समाजकंटकों ने तीन बाडों में आग लगाने की कोशिश की पर ग्रामीणों की एकजुटता से आग समय पर बुझा देने से उनके मंसूबे विफल हो गए।
घटना के अनुसार सोमवार देर रात निचला पदमपुरा गांव में गोराजी बावजी स्थानक के समीप में रहने वाले प्यारचन्द्र खारोल पानी पीने के लिए उठे तो घर के समीप स्थित बाडे में कांटे की बाड जल रही थी उसकी लपटें काफी ऊंचाई तक जा रही थी।
खारोल ने ग्रामीणों को सहायता के लिए पुकारा जिस पर गांव के रामचन्द्र खारोल, किशोर खारोल, रामाजी खारोल, रमेश शर्मा, पूर्व सरपंच छगनलाल जाट, केशी गाडरी, भवरी खारोल, गेहरीबाई आदि पदमपुरा, खातीखेडा व फियावडी से बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच कर हैण्डपम्पों व पशुओं की पौ से पानी लाकर आग को बुझाया।
ग्रामीणों ने आग बुझने के बाद जांच की तो खारोल के बाडे के समीप में स्थित नाथूलाल गाडरी व शंकरलाल गाडरी के बाडे की कांटे की बाड के नीचे जलते हुए कण्डे की थापडी मिली। ग्रामीणों ने जलते हुए कण्डे को समय पर हटा दिया जिससे बडा अग्निकांड होने से बच गया।
पानी के लिए भटके ग्रामीण
निचला पदमपुरा गांव में हुए आगजनी के प्रयास के दौरान ग्रामीण आग को बुझाने के लिए पानी के लिए कई जगह भटके। घर से पानी लाने के साथ क्षेत्र के हैण्डपम्प तथा नलकूप तक से पानी लाने के प्रयास के बाद पशुओं की पौ से पानी लाकर आग को बुझाया गया।
तीन बार किया प्रयास
निचला पदमपुरा निवासी प्यारचन्द्र खारोल के बाडे में पिछले दो वर्ष में तीसरी बार आग लगाने का प्रयास किया गया। सोमवार रात आग पर समय पर काबू पा लेने से बाडे व आसपास के घरों को बचा लिया गया अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था।

बढे तो कहां गए श्याहगोश !

कुंभलगढ। अभयारण्यों में गत वर्ष की वन्यजीव गणना के आंकडों मे विरोधाभास सामने आने से संशय की स्थिति पैदा हो गई है। वर्ष 1996 से 2004 के बीच हुई वन्यजीव गणना के वन विभाग के आंकडों में अभयारण्य में एक भी श्याहगोश (फेलिफ केरेकल-जंगली बिल्ली की एक प्रजाति) की उपस्थिति नहीं दर्शाई गई जबकि 2005 की गणना में अचानक एक श्याहगोश की उपस्थिति दर्ज हुई।
वर्ष 2007 की गणना में श्याहगोश की संख्या बढकर एकाएक 12 होना दर्शा दिया गया, लेकिन 2008 की गणना में यह संख्या 12 से घटकर मात्र 3 रह गई। यानी एक साल में वृद्धि की बजाय 9 श्याहगोश घट गए। मई 2009 की गणना में इनकी संख्या यथावत है।
सैलानियों को क्यों नहीं दिखते!
वन विभाग के आंकडों के मुताबिक अभयारण्य में 87 पैंथर हैं। यही नहीं सियार, जरख, जंगली बिल्ली, भालू, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, सेही, रेड स्पर फ्राउ सहित कई जानवर फेहरिस्त में शामिल हैं। आलम यह है कि कई वन अधिकारियो को भी अभयारण्य में इन जानवरों को देखे अरसा बीत गया है।
आंकडों में ही दिखते हैं जानवर
हर वर्ष वन विभाग वन्यजीवों की गणना कर कभी दो माह तो कभी एक वर्ष बाद आंकडे सार्वजनिक करता है। गणना में आने वाले जानवरों के नाम सिर्फ आंकडों में ही दिखते हैं। अभयारण्य की सैर करने वाले पर्यटकों को कभी जंगली मुर्गा तो कभी रोजडा देखकर तसल्ली करनी पडती है, जबकि वन विभाग के वन्यजीव आंकडो में जंगली जानवरों की भरमार दिखती है।
वन्यजीव गणना केवल वॉटर होल पर आने वाले जानवरों की होती है। हो सकता है, उस दौरान श्याहगोश का जोडा वहां नहीं आया हो। आंकडो में दर्शाए गए जानवर लम्बे-चौडे अभयारण्य में विचरण करते हैं।
भंवरसिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी


Monday, April 5, 2010

100 नंबर की कॉल डिटेल तैयार

राजसमंद। मारपीट, आगजनी, दुर्घटना जैसी विशिष्ट परिस्थितियों के लिए जनहित में शुरू नि:शुल्क दूरभाष सहायता सेवा 100 नम्बर का दुरूपयोग करने वालों के लिए बुरी खबर है। अब उन्हें पुलिस महकमे की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। यही नहीं, वे ब"ाों का बहाना बनाकर राजकीय समय का नुकसान पहुंचाने के अपराध से नहीं बच पाएंगे।
पुलिस नियंत्रण कक्ष ने 100 नम्बर पर आने वाली फोन कॉल का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह दस से शाम चार बजे तक ऎसे 70 फर्जी फोन आए, जिनका उद्देश्य महज ब"ाों को चुप कराना, मोबाइल बैलेंस के संबंध में जानकारी लेना अैर वक्त गुजारने के लिए गाना सुनाने की फरमाइश से भरे थे। दिलचस्प पहलू यह कि कुल दर्ज 71 में से फर्जी कॉल की संख्या 70 थी।
हर पांच मिनट में
फोन उठाने पर 'श्रीमान... पुलिस कंट्रोल रूम से...' की आवाज के साथ ब"ाों को गीत सुनाने अथवा अन्य प्रकार के निरर्थक आवाज सुनी जाने पर ऎसे नम्बरों का ब्यौरा निकलवाया जाएगा तथा संबंधित क्षेत्रों के पुलिस थाने के जवान उक्त नम्बर वाले घर जाकर ब"ाों सहित उनके अभिभावकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के कार्यवाहक प्रभारी एएसआई अन्नसिंह के अनुसार हर पांच मिनट में एक फर्जी फोन आता है।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कुंभलगढ। केलवाडा थाना पुलिस ने जैन मंदिर से चोरी के प्रकरण में एक व्यक्ति को शनिवार को देसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर रविवार को सिविल न्यायाधीश कुंभलगढ के आवास पर पेश किया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
केलवाडा के अभिनंदन स्वामी जैन मंदिर में नवम्बर में हुई भगवान के मुकुट एवं सोने के तिलक की चोरी के मामले में एएसआई सुरेश पालीवाल ने आवजी की भागल (चारभुजा) निवासी भरत कुमार पुत्र गोविंद माली को गिरफ्तार किया।

युवक ने फंदा लगाया

आमेट। आमेट पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लीकी में युवक ने फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी रामरतन ने बताया कि रूपसिंह (25) पुत्र भैरूसिंह रावत निवासी लीकी ने रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। युवक टेम्पो चालक था तथा रात को घर आने से पूर्व उसने शराब भी पी थी। घर पहुंचकर उसने खाना खाया।
रात को वहीं पास ही स्थित इमली के पेड पर लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता सुबह सबसे पहले उसके भाई को चला जिसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव उतरवा स्थानीय रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चार वाहन भिडे, चार घायल

राजसमंद। शहर के जलचक्की से धोइंदा रोड पर सोमवार शाम एक साथ चार वाहन आपस में भिड गए। घटना में एक मिनी बस व एक भारवाहक टैम्पो के अलावा दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में भार वाहक ऑटो और मिनी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड को दूर किया व मार्ग खुलवाया। घटना में दो युवतियां व दो युवक घायल हो गए।
घटना शाम करीब सात बजे बाद हुई। धोइंदा चौराहा से कुछ दूरी पर स्कूटी पर सवार एक युवती व दूसरी स्कूटी पर सवार एक युवक आपस में बात कर रहे थे। इनमें से एक स्कूटी पर घरेलू व वैल्डिंग में उपयोग में ली जाने वाली गैस के सिलेण्डर रखे हुए थे। स्कूटी खडी करने के दौरान वेल्डिंग सिलेण्डर फिसलकर सडक की तरफ आ गया।
इस दौरान जलचक्की मार्ग से एक भार वाहक टेम्पो तेज गति से उधर आया। अचानक सामने की ओर से एक मिनी बस आती देख टेम्पोचालक ने टेम्पो को सडक के किनारे की ओर लेने का प्रयास किया तभी वेल्डिंग गैस सिलेण्डर उसके टायरों में फंस गया और टेम्पो चालक का संतुलन बिगड गया। टायर निकल जाने के कारण टेम्पो सीधा सामने से आ रही मिनी बस से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो और मिनी बस के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
फिर टकराया
मिनी बस भी तेज गति से आ रही थी इसलिए मिनी बस से टकराने के टेम्पो बाद पुन: पीछे की ओर घिसटता हुआ वहां खडी दोनों स्कूटियों से जा भिडा। घटना में मिनी बस में सवार एक युवती, मिनी बस चालक, स्कूटी पर सवार महिला व पुरूष घायल हो गए। घायलों को राजसमंद पुलिस ने आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया।

Sunday, April 4, 2010

वही हुआ जिसका था डर

राजसमंद। जिला परिषद की ओर से रविवार को आयोजित की गई लेखा सहायक परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ वही हुआ जिसका डर था। यानी कई आवेदक उलझन भरी प्रक्रिया के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और परीक्षा प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई। हालांकि राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशन के बाद कई लोग परीक्षा में पहुंचने में सफल हो गए। गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर आवेदन तो करीब एक साल पूर्व ेमांगें गए थे, लेकिन परीक्षा अर्हता व पात्रता को लेकर बार-बार संशोधन होते रहे। किए गए संशोधनों की जानकारी आवेदकों को समय पर नहीं मिल पाई। ऎसे में अभ्यर्थी आरंभ से ही परीक्षा को लेकर पेसोपेश में रहे।
रविवार को हुई परीक्षा के संबंध में भी शनिवार तक जिला परिषद कार्यालय की ओर से कोई अघिकृत सूचना जारी नहीं की गई थी। कार्यालय के एक बाबू के परिचित ने अपने रिश्तेदारों-परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी तो बात अन्य तक फैली और अभ्यर्थी देर रात राजस्थान पत्रिका कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा से परीक्षा के संबंध में जानकारी लेकर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया।
कहीं मिलीभगत तो नहीं : पीपली आचार्यान निवासी आवेदक चंद्रशेखर आचार्य व कांकरोली निवासी मनीष सनाढ्य ने आरोप लगाया कि जिला परिषद ने करीब सात माह पूर्व आवेदन ेमांगें थे, इसमें स्नातक और कम्प्यूटर से संबंबिधत जानकार की मांग की गई थी। परिषद ने आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया, लेकिन समय पर इसकी सूची आगे नहीं भेजी जा सकी इसलिए परीक्षा निरस्त कर दी गई।
इसके बाद लेखा सहायकों के लिए चली पूरी प्रक्रिया गुपचुप सम्पन्न की गई जिसका अभ्यर्थियों को पता तक नहीं चला। आचार्य व सनाढ्य ने आरोप लगाया कि निरस्त किए गए आवेदन पत्रों के संबंध में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह से सूचित नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने से कई आवेदक वंचित रह गए हैं, इसलिए सभी एकत्र होकर अब न्यायालय की शरण लेंगे। इधर, जिला परिषद ने लेखा सहायकों 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रविवार को शाम पांच बजे तक परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली। इसमें 181 आवेदकों को योग्य घोषित किया गया था, लेकिन कई आवेदक समय पर जानकारी नहीं मिलने व प्रवेश पत्र नहीं

महाप्रभु विषयक प्रतियोगिताओं में उभरे बिम्ब और स्वर

नाथद्वारा। मन्दिर मण्डल के तत्वावधान में महाप्रभुजी विषयक पांच दिवसीय समारोह के तहत विविध आयोजन हुए। विद्या विभाग के पुष्टि प्रसार अघिकारी दयाश्ंाकर पालीवाल ने बताया कि समारोह का शुभारंभ महाप्रभुजी के छवि चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। प्रथम दिन चित्राकंन प्रतियोगिता हुई, जिसमें श्रीनाथ इंजिनियरिंग कॉलेज, श्रीजी पब्लिक स्कूल, अंकूर स्कूल, किएटिव बे्रन एकेडमी, व्यास एकेडमी, साहित्य मण्डल विद्यालय, सरदार भगतसिंह स्कूल, सेन्ट मीरा स्कूल तथा राजसमन्द स्थित आलोक स्कूल के साथ ही संस्कृत कॉलेज के प्रतिभागियों ने चित्र बनाकर भावों को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में नगर की पारंपरिक कला से जुडे युवा व वरिष्ठ कलाकारो ने भी भावपूण्üा चित्र रचे।
समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को महाप्रभुजी विषयक भजन व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के विद्यालयों के साथ ही संभाग भर से आए प्रतिभागियों ने अष्टछाप पदावलियां व भजन गान कर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाया। प्रतियोगिता में सुखाडिया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से जुडे युवाओं के साथ ही राजसमंद व कुंभलगढ से भी प्रतिभागी आए और पुष्टिभक्ति की स्वर लहरियां गुंजारित की। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार रामचन्द्र बागोरा ने की। मुख्य अतिथि मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अघिकारी अजय कुमार शुक्ला व सौभागमल सिंघवी व एलएस चौधरी थे ।
नगर मे रही वैष्णवों की भारी रौनक : नगर के वैष्णव मन्दिरों मे रविवार के दिन उत्सव भाव का श्ाृंगार रचा। श्रीजी व लालन सहित द्वितीय पीठ के युगल स्वरूप एवं मदनमोहनजी के मन्दिरों मे बधाइयों का ही साज श्ाृंगार व उत्सव गान गुंजारित हुआ। अवकाश होने से शनिवार के साथ आज भी गुजराती वैष्णवों की भारी रेलमपेल बनी रही। सुबह चौपाटी और शाम को माणक चौक की रौनक बरकरार रही तथा नगर के बाजारों मे भी खरीदारों की चहल-पहल बनी रही।

वही हुआ जिसका था डर

राजसमंद। जिला परिषद की ओर से रविवार को आयोजित की गई लेखा सहायक परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ वही हुआ जिसका डर था। यानी कई आवेदक उलझन भरी प्रक्रिया के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और परीक्षा प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई। हालांकि राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशन के बाद कई लोग परीक्षा में पहुंचने में सफल हो गए। गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर आवेदन तो करीब एक साल पूर्व ेमांगें गए थे, लेकिन परीक्षा अर्हता व पात्रता को लेकर बार-बार संशोधन होते रहे। किए गए संशोधनों की जानकारी आवेदकों को समय पर नहीं मिल पाई। ऎसे में अभ्यर्थी आरंभ से ही परीक्षा को लेकर पेसोपेश में रहे।
रविवार को हुई परीक्षा के संबंध में भी शनिवार तक जिला परिषद कार्यालय की ओर से कोई अघिकृत सूचना जारी नहीं की गई थी। कार्यालय के एक बाबू के परिचित ने अपने रिश्तेदारों-परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी तो बात अन्य तक फैली और अभ्यर्थी देर रात राजस्थान पत्रिका कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा से परीक्षा के संबंध में जानकारी लेकर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया।
कहीं मिलीभगत तो नहीं : पीपली आचार्यान निवासी आवेदक चंद्रशेखर आचार्य व कांकरोली निवासी मनीष सनाढ्य ने आरोप लगाया कि जिला परिषद ने करीब सात माह पूर्व आवेदन ेमांगें थे, इसमें स्नातक और कम्प्यूटर से संबंबिधत जानकार की मांग की गई थी। परिषद ने आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया, लेकिन समय पर इसकी सूची आगे नहीं भेजी जा सकी इसलिए परीक्षा निरस्त कर दी गई।
इसके बाद लेखा सहायकों के लिए चली पूरी प्रक्रिया गुपचुप सम्पन्न की गई जिसका अभ्यर्थियों को पता तक नहीं चला। आचार्य व सनाढ्य ने आरोप लगाया कि निरस्त किए गए आवेदन पत्रों के संबंध में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह से सूचित नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने से कई आवेदक वंचित रह गए हैं, इसलिए सभी एकत्र होकर अब न्यायालय की शरण लेंगे। इधर, जिला परिषद ने लेखा सहायकों 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रविवार को शाम पांच बजे तक परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली। इसमें 181 आवेदकों को योग्य घोषित किया गया था, लेकिन कई आवेदक समय पर जानकारी नहीं मिलने व प्रवेश पत्र नहीं मिल पाने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए।

पूरी हुई आस, छात्रावास भवन तैयार

पीपली आचार्यान। विगत कई वर्षो से किराये के भवन में चल रहे सामाजिक न्याय व अघिकारिता विभाग के छात्रावास के लिए भवन बन कर तैयार हो चुका है। पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले जन जाति वर्ग के छात्रों को आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के तहत यहां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब पांच वर्ष पूर्व छात्रावास खोला गया, तब छात्रावास के लिए स्वतंत्र भवन उपलब्ध नहीं होने से कस्बे में किराये का भवन लेकर उसमें छात्रावास संचालन शुरू किया गया, लेकिन अपर्याप्त भवन एवं अन्य सुविधाओं के अभाव में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
जिसके चलते सरकार की ओर से वर्ष 2007 में छात्रावास भवन के लिए करीब 35 लाख रूपए की मंजूरी दी गई। उस समय तत्कालीन विधायक के हाथो भवन निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ, लेकिन निर्माण कार्य की मंथर गति के चलते कार्य लम्बा पड गया और इसमें करीब तीन वर्ष लग गए। रही सही कसर ठेकेदार ने निकाल दी और वह निर्माण बीच में छोडकर चलता बना। बाद में नवीन टेण्डर स्वीकृत कर कार्य पूर्ण करवाया गया।

Friday, April 2, 2010

पीडित ने लगाई फांसी

नाथद्वारा। समीपवर्ती निचली ओडन के बरवासिया में गुरूवार को एक अधेड ने पेड पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। बताया गया कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के साथ तीन-चार दिन पूर्व दो व्यक्तियों ने मारपीट की थी। थानाधिकारी अनिल मीणा के अनुसार बरवासिया निवासी भग्गा (50) पुत्र रूपा गमेती गुरूवार सुबह साढे 3 बजे घर से निकलकर शौचादि से निवृत्त होने गया।
वह दिन निकल आने तक नहीं लौटा। सुबह जब एक महिला शौच के लिए गई तो वहां भग्गा को पेड पर लटके देख चिल्लाती हुई भागी। उसके बाद परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने तुरंत सरपंच जुगलकिशोर माली को फोन किया।
उन्होंने पुलिस को फोन किया। फिर लाश को पेड से उतरवाकर लालबाग अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कूका गमेती की ओर से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ कर दिया। इससे पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक गोविंदसिंह व जाब्ता मौके पर पहंुचे। तत्पश्चात थानाधिकारी अनिल मीणा भी पहंुचे।
भग्गा के फांसी के लटकने के कारणों आदि जांच का विषय है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।
- अनिल मीणा, थानाघिकारी
चार दिन पूर्व हुई थी मारपीट
पुलिस के अनुसार मृतक भग्गा के साथ चार दिन पूर्व गांव के वदनसिंह व एक अन्य ने मारपीट कर धमकी दी थी। बुधवार को अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाने आने की बात भी परिजनों ने बताई।
रस्सी का सस्पेंस
मृतक ने जिस रस्सी से फंदा लगाया उस पर परिजनों को संदेह है। मृतक की पत्नी लहरी ने पुलिस को बताया कि जिस रस्सी से भग्गा ने फंदा बनाया, वह रस्सी लडाई के दौरान वदनसिंह आदि ले गए थे। मृतक की पुत्री शांति कुमारी ने यह बात पुलिस को बताई।

चोरी के आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

दरीबा। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, दरीबा के स्टोर से गत दिनों 135 कॉपर टिव्स चोरी के मामले में पुलिस दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक के स्टोर से गत 30 मार्च को 135 कॉपर टिव्स चोरी हो गए थे। स्टोर इंचार्ज सर्वजीत कुमार ने रेलमगरा थाने में मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद गठित पुलिस दल ने चोरी के आरोपी कैलाश पुत्र मोहन निवासी मटुनिया (आकोला) को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर उसके घर से 61 कॉपर टिव्स व छह बेयरिंग बरामद किए। आरोपी ने बताया कि उसने यह माल थोडी-थोडी मात्रा में मोरठ (फतहनगर) में भंगार की दुकान चलाने वाले सोहनलाल पुत्र हजारीलाल टांक को बेचा। पुलिस ने सोहनलाल को भी बुधवार देर रात गिरफ्तार कर उसकी दुकान से 50 नग कॉपर के टिव्स बरामद किए। आरोपियों की शुक्रवार को रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बीमा के नाम पर राशि वसूली

देवगढ। निजी बीमा कम्पनी के एजेंट के खिलाफ गम्भीर बीमारियों का इलाज कराने तथा राशि दिलाने के मामले में तीन व्यक्तियों से बीस हजार रूपए वसूलने का पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। मामले में एजेंट अर्जुनलाल पर आरोप है कि वह स्वयं को व्यक्तिगत बीमा करने व गम्भीर बीमारियों का इलाज करने के आधार पर लोगों से राशि ऎंठता है।
मामला देवगढ निवासी भंवर पुत्र मोहन पुरी, घनश्यामसिंह सोलंकी, मांगीलाल माली ने दर्ज कराया। आरोप है कि अर्जुनलाल ने बीमा के नाम पर नौ हजार 600 रूपए तथा भंवर पुरी के पुत्र की गम्भीर बीमारी के इलाज की दवाओं के लिए दस हजार आठ सौ रूपए लिए लेकिन न तो अब-तक बीमा की रसीद दी व न ही दवाएं। बार-बार तकाजा करने पर भी आरोपी टालमटोल करता रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।

विट्ठलनाथ में भी होंगे मनोरथ

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की द्वितीय पीठ युगलस्वरूप प्रभु विट्ठलनाथ में भी अधिक मास (पुरूषोत्तम मास) में अलौकिक मनोरथ होंगे। विट्ठलनाथजी मंदिर के अधिकारी ने बताया कि द्वितीय पीठाधीश कल्याणराज महाराज की आज्ञा से 15 अप्रेल को पहले दिन राजभोग में चांदी का पलना व शयन में चांदी के बंगले में विट्ठलनाथजी विराजेंगे। अगले दिन राजभोग में रथयात्रा व शयन में रथ बग्गी, 17 को चूंदडी साज-सज्जा में कांच का बंगला राजभोग में व ठकुरानी तीज का हिण्डोलना शयन में, 18 को षट्ऋतु का मनोरथ राजभोग से शयन तक, 19 को हरि घटा में फल फूल का पलना राजभोग में व बृजांड्गन में मच्यो हिण्डोरो शयन में, 20 को चंदनी घटा में चंदन का बंगला राजभोग में व हिण्डोरा गिरिराजजी की तलहटी शयन में, 21 को गोविंद कुण्ड पर पलना राजभोग व गिरिकन्दरा का मनोरथ शयन में होगा।
22 अप्रेल को कांच की बंगली राजभोग, कांच का हिण्डोरा शयन में, 23 को नंदालय में नंद महोत्सव, राजभोग व तीन बंगले का मनोरथ शयन में, 24 को यमुना पुलिन पर तीन पलना राजभोग में व श्यामघटा में पल्लवित हिण्डोरा (शयन) जगमोहन में, 25 को साखरी खोर में दानगढ मानगढ राजभोग में व शयन में अरी तुम कौन होरी सांझी का मनोरथ, 26 को फल-फूल का पलना राजभोग में व मोरकुटी बगीचे में शयन के समय, 27 को रमण रेती में माखन चोरी राजभोग में व चोसर खेल शयन में, 28 को जरी का बंगला राजभोग में व शरद महारास शयन में, 29 को कदली खम्ब खडी राजभोग में व आंख-मिचौनी का मनोरथ शयन में व 30 अप्रेल को आमरसी घटा में कुंज राजभोग में व आमरसी हिण्डोरा मनोरथ शयन के समय होगा।