कुंभलगढ। थाना क्षेत्र के गजपुर पंचायत स्थित बारिण्ड सोलंकियान में कुएं पर मंगलवार को मृत जरख का शव पानी पर नजर आया। सुबह जब ग्रामीण कुएं पर मवेशियों को पानी पिलाने गए तो पता चला। ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पूर्व रात को पैंथर व जरख के लडने की दहाड जोर-जोर से सुनाई दे रही थी। संभवत: उस दौरान जरख कुएं मे गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन दिन से नहा रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें क्या मालूम कि जिस कुएं में वे नहा रहे थे, उसमें जरख मरा पडा होगा। यह तो तब पता चला जब उसका शव तीन दिन बाद ऊपर आया।
वन विभाग को दी सूचना
ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारी मणिशंकर चौबीसा ने बताया कि मौके पर पहुंचे वनपाल दलपतसिंह सोलंकी शव को कब्जे में लेकर राजसमंद ले जाएंगे जहां पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
तीन दिन से नहा रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें क्या मालूम कि जिस कुएं में वे नहा रहे थे, उसमें जरख मरा पडा होगा। यह तो तब पता चला जब उसका शव तीन दिन बाद ऊपर आया।
वन विभाग को दी सूचना
ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारी मणिशंकर चौबीसा ने बताया कि मौके पर पहुंचे वनपाल दलपतसिंह सोलंकी शव को कब्जे में लेकर राजसमंद ले जाएंगे जहां पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment