Tuesday, April 6, 2010

एकजुटता से मंसूबा विफल

कुंवारिया। फियावडी ग्राम पंचातय के निचला पदमपुरा गांव में सोमवार की रात को अज्ञात समाजकंटकों ने तीन बाडों में आग लगाने की कोशिश की पर ग्रामीणों की एकजुटता से आग समय पर बुझा देने से उनके मंसूबे विफल हो गए।
घटना के अनुसार सोमवार देर रात निचला पदमपुरा गांव में गोराजी बावजी स्थानक के समीप में रहने वाले प्यारचन्द्र खारोल पानी पीने के लिए उठे तो घर के समीप स्थित बाडे में कांटे की बाड जल रही थी उसकी लपटें काफी ऊंचाई तक जा रही थी।
खारोल ने ग्रामीणों को सहायता के लिए पुकारा जिस पर गांव के रामचन्द्र खारोल, किशोर खारोल, रामाजी खारोल, रमेश शर्मा, पूर्व सरपंच छगनलाल जाट, केशी गाडरी, भवरी खारोल, गेहरीबाई आदि पदमपुरा, खातीखेडा व फियावडी से बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच कर हैण्डपम्पों व पशुओं की पौ से पानी लाकर आग को बुझाया।
ग्रामीणों ने आग बुझने के बाद जांच की तो खारोल के बाडे के समीप में स्थित नाथूलाल गाडरी व शंकरलाल गाडरी के बाडे की कांटे की बाड के नीचे जलते हुए कण्डे की थापडी मिली। ग्रामीणों ने जलते हुए कण्डे को समय पर हटा दिया जिससे बडा अग्निकांड होने से बच गया।
पानी के लिए भटके ग्रामीण
निचला पदमपुरा गांव में हुए आगजनी के प्रयास के दौरान ग्रामीण आग को बुझाने के लिए पानी के लिए कई जगह भटके। घर से पानी लाने के साथ क्षेत्र के हैण्डपम्प तथा नलकूप तक से पानी लाने के प्रयास के बाद पशुओं की पौ से पानी लाकर आग को बुझाया गया।
तीन बार किया प्रयास
निचला पदमपुरा निवासी प्यारचन्द्र खारोल के बाडे में पिछले दो वर्ष में तीसरी बार आग लगाने का प्रयास किया गया। सोमवार रात आग पर समय पर काबू पा लेने से बाडे व आसपास के घरों को बचा लिया गया अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था।

No comments: