देवगढ। निजी बीमा कम्पनी के एजेंट के खिलाफ गम्भीर बीमारियों का इलाज कराने तथा राशि दिलाने के मामले में तीन व्यक्तियों से बीस हजार रूपए वसूलने का पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। मामले में एजेंट अर्जुनलाल पर आरोप है कि वह स्वयं को व्यक्तिगत बीमा करने व गम्भीर बीमारियों का इलाज करने के आधार पर लोगों से राशि ऎंठता है।
मामला देवगढ निवासी भंवर पुत्र मोहन पुरी, घनश्यामसिंह सोलंकी, मांगीलाल माली ने दर्ज कराया। आरोप है कि अर्जुनलाल ने बीमा के नाम पर नौ हजार 600 रूपए तथा भंवर पुरी के पुत्र की गम्भीर बीमारी के इलाज की दवाओं के लिए दस हजार आठ सौ रूपए लिए लेकिन न तो अब-तक बीमा की रसीद दी व न ही दवाएं। बार-बार तकाजा करने पर भी आरोपी टालमटोल करता रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
मामला देवगढ निवासी भंवर पुत्र मोहन पुरी, घनश्यामसिंह सोलंकी, मांगीलाल माली ने दर्ज कराया। आरोप है कि अर्जुनलाल ने बीमा के नाम पर नौ हजार 600 रूपए तथा भंवर पुरी के पुत्र की गम्भीर बीमारी के इलाज की दवाओं के लिए दस हजार आठ सौ रूपए लिए लेकिन न तो अब-तक बीमा की रसीद दी व न ही दवाएं। बार-बार तकाजा करने पर भी आरोपी टालमटोल करता रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment