राजसमंद। शहर के जलचक्की से धोइंदा रोड पर सोमवार शाम एक साथ चार वाहन आपस में भिड गए। घटना में एक मिनी बस व एक भारवाहक टैम्पो के अलावा दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में भार वाहक ऑटो और मिनी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड को दूर किया व मार्ग खुलवाया। घटना में दो युवतियां व दो युवक घायल हो गए।
घटना शाम करीब सात बजे बाद हुई। धोइंदा चौराहा से कुछ दूरी पर स्कूटी पर सवार एक युवती व दूसरी स्कूटी पर सवार एक युवक आपस में बात कर रहे थे। इनमें से एक स्कूटी पर घरेलू व वैल्डिंग में उपयोग में ली जाने वाली गैस के सिलेण्डर रखे हुए थे। स्कूटी खडी करने के दौरान वेल्डिंग सिलेण्डर फिसलकर सडक की तरफ आ गया।
इस दौरान जलचक्की मार्ग से एक भार वाहक टेम्पो तेज गति से उधर आया। अचानक सामने की ओर से एक मिनी बस आती देख टेम्पोचालक ने टेम्पो को सडक के किनारे की ओर लेने का प्रयास किया तभी वेल्डिंग गैस सिलेण्डर उसके टायरों में फंस गया और टेम्पो चालक का संतुलन बिगड गया। टायर निकल जाने के कारण टेम्पो सीधा सामने से आ रही मिनी बस से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो और मिनी बस के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
फिर टकराया
मिनी बस भी तेज गति से आ रही थी इसलिए मिनी बस से टकराने के टेम्पो बाद पुन: पीछे की ओर घिसटता हुआ वहां खडी दोनों स्कूटियों से जा भिडा। घटना में मिनी बस में सवार एक युवती, मिनी बस चालक, स्कूटी पर सवार महिला व पुरूष घायल हो गए। घायलों को राजसमंद पुलिस ने आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया।
Monday, April 5, 2010
चार वाहन भिडे, चार घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment