नाथद्वारा। समीपवर्ती निचली ओडन के बरवासिया में गुरूवार को एक अधेड ने पेड पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। बताया गया कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के साथ तीन-चार दिन पूर्व दो व्यक्तियों ने मारपीट की थी। थानाधिकारी अनिल मीणा के अनुसार बरवासिया निवासी भग्गा (50) पुत्र रूपा गमेती गुरूवार सुबह साढे 3 बजे घर से निकलकर शौचादि से निवृत्त होने गया।
वह दिन निकल आने तक नहीं लौटा। सुबह जब एक महिला शौच के लिए गई तो वहां भग्गा को पेड पर लटके देख चिल्लाती हुई भागी। उसके बाद परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने तुरंत सरपंच जुगलकिशोर माली को फोन किया।
उन्होंने पुलिस को फोन किया। फिर लाश को पेड से उतरवाकर लालबाग अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कूका गमेती की ओर से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ कर दिया। इससे पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक गोविंदसिंह व जाब्ता मौके पर पहंुचे। तत्पश्चात थानाधिकारी अनिल मीणा भी पहंुचे।
भग्गा के फांसी के लटकने के कारणों आदि जांच का विषय है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।
- अनिल मीणा, थानाघिकारी
चार दिन पूर्व हुई थी मारपीट
पुलिस के अनुसार मृतक भग्गा के साथ चार दिन पूर्व गांव के वदनसिंह व एक अन्य ने मारपीट कर धमकी दी थी। बुधवार को अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाने आने की बात भी परिजनों ने बताई।
रस्सी का सस्पेंस
मृतक ने जिस रस्सी से फंदा लगाया उस पर परिजनों को संदेह है। मृतक की पत्नी लहरी ने पुलिस को बताया कि जिस रस्सी से भग्गा ने फंदा बनाया, वह रस्सी लडाई के दौरान वदनसिंह आदि ले गए थे। मृतक की पुत्री शांति कुमारी ने यह बात पुलिस को बताई।
वह दिन निकल आने तक नहीं लौटा। सुबह जब एक महिला शौच के लिए गई तो वहां भग्गा को पेड पर लटके देख चिल्लाती हुई भागी। उसके बाद परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने तुरंत सरपंच जुगलकिशोर माली को फोन किया।
उन्होंने पुलिस को फोन किया। फिर लाश को पेड से उतरवाकर लालबाग अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कूका गमेती की ओर से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ कर दिया। इससे पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक गोविंदसिंह व जाब्ता मौके पर पहंुचे। तत्पश्चात थानाधिकारी अनिल मीणा भी पहंुचे।
भग्गा के फांसी के लटकने के कारणों आदि जांच का विषय है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।
- अनिल मीणा, थानाघिकारी
चार दिन पूर्व हुई थी मारपीट
पुलिस के अनुसार मृतक भग्गा के साथ चार दिन पूर्व गांव के वदनसिंह व एक अन्य ने मारपीट कर धमकी दी थी। बुधवार को अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाने आने की बात भी परिजनों ने बताई।
रस्सी का सस्पेंस
मृतक ने जिस रस्सी से फंदा लगाया उस पर परिजनों को संदेह है। मृतक की पत्नी लहरी ने पुलिस को बताया कि जिस रस्सी से भग्गा ने फंदा बनाया, वह रस्सी लडाई के दौरान वदनसिंह आदि ले गए थे। मृतक की पुत्री शांति कुमारी ने यह बात पुलिस को बताई।
No comments:
Post a Comment