Friday, April 2, 2010

चोरी के आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

दरीबा। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, दरीबा के स्टोर से गत दिनों 135 कॉपर टिव्स चोरी के मामले में पुलिस दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक के स्टोर से गत 30 मार्च को 135 कॉपर टिव्स चोरी हो गए थे। स्टोर इंचार्ज सर्वजीत कुमार ने रेलमगरा थाने में मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद गठित पुलिस दल ने चोरी के आरोपी कैलाश पुत्र मोहन निवासी मटुनिया (आकोला) को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर उसके घर से 61 कॉपर टिव्स व छह बेयरिंग बरामद किए। आरोपी ने बताया कि उसने यह माल थोडी-थोडी मात्रा में मोरठ (फतहनगर) में भंगार की दुकान चलाने वाले सोहनलाल पुत्र हजारीलाल टांक को बेचा। पुलिस ने सोहनलाल को भी बुधवार देर रात गिरफ्तार कर उसकी दुकान से 50 नग कॉपर के टिव्स बरामद किए। आरोपियों की शुक्रवार को रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

No comments: