कुंभलगढ। चुनावी वादे वाकई चुनावी रह गए और जीतने के बाद समस्याएं यथावत हैं। चुनाव पूर्व की उम्मीदवारों की घोषणाओं को याद करें तो समस्याएं जस की तस हैं। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक के वायदे क्षेत्र में अब तक पूरे नहीं हो सके। बंद हुई रोडवेज बस वापस चालू नहीं हुई और न ही अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढाने के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन हकीकतन जीतने के बाद क्षेत्र में नए विकास के कार्य तो कुछ हुए या नहीं, दुर्ग में बहु प्रतीक्षित लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम ही दो वर्षोü से अटका पडा है। क्षेत्र में उ"ा शिक्षा को बढावा देने के लिए यहां कालेज की नींव रखने का वादा करने के तहत स्कूलों में निर्धारित संकायों के व्याख्याता तक मौजूद नहीं हैं।
स्कूलों में कई अध्यापकों के पद रिक्त हैं। कहने का मतलब वह भी नहीं हो पाया। विधायक ने क्षेत्र में करीब चौदह करोड की जोंक का नाका वृहद जल योजना को कहने को तो अमली जामा पहनाया, लेकिन निर्माण कार्य कब शुरू होगाक्
क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना का कार्य अभी नहीं हो सका है। बंद पडी रोडवेज बसों के लिए राज्य सरकार व निगम को पत्र लिख कर अवगत कराया है। चिकित्सा व्यवस्था के तहत महिला चिकित्सक की शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी। स्कूलों में रिक्त पदों पर भी नियुक्तियों के लिए कोशिश जारी है।
क्षेत्र में वृहद् जल योजना जोंक का नाका व बेडच का नाका योजना के तहत बेडच का नाका के लिए सुप्रीम कोर्ट से एनओसी मिल गई है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल पर्यटन विकास के लिए दुर्ग तक आने वाली सभी सम्पर्क सडकें चौडी कराने का कार्य शुरू करा दिया है।गणेशसिंह परमार, विधायक कुंभलगढ
क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढाने के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन हकीकतन जीतने के बाद क्षेत्र में नए विकास के कार्य तो कुछ हुए या नहीं, दुर्ग में बहु प्रतीक्षित लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम ही दो वर्षोü से अटका पडा है। क्षेत्र में उ"ा शिक्षा को बढावा देने के लिए यहां कालेज की नींव रखने का वादा करने के तहत स्कूलों में निर्धारित संकायों के व्याख्याता तक मौजूद नहीं हैं।
स्कूलों में कई अध्यापकों के पद रिक्त हैं। कहने का मतलब वह भी नहीं हो पाया। विधायक ने क्षेत्र में करीब चौदह करोड की जोंक का नाका वृहद जल योजना को कहने को तो अमली जामा पहनाया, लेकिन निर्माण कार्य कब शुरू होगाक्
क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना का कार्य अभी नहीं हो सका है। बंद पडी रोडवेज बसों के लिए राज्य सरकार व निगम को पत्र लिख कर अवगत कराया है। चिकित्सा व्यवस्था के तहत महिला चिकित्सक की शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी। स्कूलों में रिक्त पदों पर भी नियुक्तियों के लिए कोशिश जारी है।
क्षेत्र में वृहद् जल योजना जोंक का नाका व बेडच का नाका योजना के तहत बेडच का नाका के लिए सुप्रीम कोर्ट से एनओसी मिल गई है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल पर्यटन विकास के लिए दुर्ग तक आने वाली सभी सम्पर्क सडकें चौडी कराने का कार्य शुरू करा दिया है।गणेशसिंह परमार, विधायक कुंभलगढ
No comments:
Post a Comment