Wednesday, April 21, 2010

संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

राजसमंद । कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संभागीय आयुक्त अपर्णा अरोडा ने अघिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण करें तथा अकाल की स्थिति में पेयजल, पशुओं के लिए चारा तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें, इसी के साथ विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाने से अघिकांश हिस्सों में पानी नहीं पहंुच पाता है। ऎसी स्थिति में जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग आपसी चर्चा कर उस दौरान विद्युत प्रवाह बन्द कर दें।
जिससे बूस्टर का दुरूपयोग न हो और सभी समाज रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके। उन्होंने समाज कल्याण अघिकारी को विधवा, विकलंाग एवं विधवा पुत्री विवाह के अलावा पालनहार योजना जैसी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, कृषि विभाग को खरीफ की फसल के लिए समुचित खाद बीज की तैयारी रखने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी को चिकित्सकों को जैनरिक दवाएं लिखने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ओंकरसिंह, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोककुमार सहित उपखण्ड अघिकारियों ने महानरेगा सहित क्षेत्र में पेयजल व चारा डिपो की जानकारी दी।

No comments: