कुंभलगढ। मंगलवार को केलवाडा थाने पर पुलिस एवं जनसहभागिता समिति की बैठक हुई। वृत्त निरीक्षक दयाराम फडौदा ने गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट पढकर सुनाई। बैठक में उपस्थित सदस्यो ने पुलिस की ओर से मामले दर्ज करने पर आनाकानी करने की बात उठाई जिस पर थानाघिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। सदस्यों ने कहा कि पुलिस की ओर से कई बार मामले दर्ज नहीं करने की दशा में प्रार्थियो की न्यायालय में इस्तागासा दायर कर मामला दर्ज कराने की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं क्षेत्र में बाबा समुदाय की ओर से भैंसों को वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भरने व यहां से ब्ााहर भेजने पर उपयुक्त जांच की सलाह दी है।
सदस्यों ने बताया कि लोगों की ओर से भैंसें ले जाने का कार्य शुरू करने के बाद क्षेत्र में भैंसें चोरी होने के कई मामले हुए हैं जिस पर थानाधिकारी ने आरोपियों को पाबंद करने की बात कही। इसके अलावा सदस्यों ने पुलिस से घरों के बाहर खडी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चुराने वालों के खिलाफ, फर्जी दस्तावेजो से सिम कार्ड खरीदने वाले व बेचने वालों के खिलाफ व क्षेत्र में सक्रिय पानी की मोटरें व गाडियों की बैटरी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
साथ ही केलवाडा स्थित किसान सेवा केन्द्र पर सादा पेट्रोल रखने की बात पर प्रस्ताव लेकर आगे भेजने की मांग की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य शंभू पुरी गोस्वामी, मेवाड युवा मंडल के अध्यक्ष किशन पालीवाल, भंवरलाल लोहार, मजेरा सरपंच चुन्नीलाल लोहार, एडवोकेट सत्यनारायण देवपुरा, सौरभ बाहेती, मोहम्मद, महिला सदस्य राजकुमारी कचौलिया सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
सदस्यों ने बताया कि लोगों की ओर से भैंसें ले जाने का कार्य शुरू करने के बाद क्षेत्र में भैंसें चोरी होने के कई मामले हुए हैं जिस पर थानाधिकारी ने आरोपियों को पाबंद करने की बात कही। इसके अलावा सदस्यों ने पुलिस से घरों के बाहर खडी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चुराने वालों के खिलाफ, फर्जी दस्तावेजो से सिम कार्ड खरीदने वाले व बेचने वालों के खिलाफ व क्षेत्र में सक्रिय पानी की मोटरें व गाडियों की बैटरी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
साथ ही केलवाडा स्थित किसान सेवा केन्द्र पर सादा पेट्रोल रखने की बात पर प्रस्ताव लेकर आगे भेजने की मांग की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य शंभू पुरी गोस्वामी, मेवाड युवा मंडल के अध्यक्ष किशन पालीवाल, भंवरलाल लोहार, मजेरा सरपंच चुन्नीलाल लोहार, एडवोकेट सत्यनारायण देवपुरा, सौरभ बाहेती, मोहम्मद, महिला सदस्य राजकुमारी कचौलिया सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment