पीपली आचार्यान। विगत कई वर्षो से किराये के भवन में चल रहे सामाजिक न्याय व अघिकारिता विभाग के छात्रावास के लिए भवन बन कर तैयार हो चुका है। पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले जन जाति वर्ग के छात्रों को आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के तहत यहां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब पांच वर्ष पूर्व छात्रावास खोला गया, तब छात्रावास के लिए स्वतंत्र भवन उपलब्ध नहीं होने से कस्बे में किराये का भवन लेकर उसमें छात्रावास संचालन शुरू किया गया, लेकिन अपर्याप्त भवन एवं अन्य सुविधाओं के अभाव में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
जिसके चलते सरकार की ओर से वर्ष 2007 में छात्रावास भवन के लिए करीब 35 लाख रूपए की मंजूरी दी गई। उस समय तत्कालीन विधायक के हाथो भवन निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ, लेकिन निर्माण कार्य की मंथर गति के चलते कार्य लम्बा पड गया और इसमें करीब तीन वर्ष लग गए। रही सही कसर ठेकेदार ने निकाल दी और वह निर्माण बीच में छोडकर चलता बना। बाद में नवीन टेण्डर स्वीकृत कर कार्य पूर्ण करवाया गया।
जिसके चलते सरकार की ओर से वर्ष 2007 में छात्रावास भवन के लिए करीब 35 लाख रूपए की मंजूरी दी गई। उस समय तत्कालीन विधायक के हाथो भवन निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ, लेकिन निर्माण कार्य की मंथर गति के चलते कार्य लम्बा पड गया और इसमें करीब तीन वर्ष लग गए। रही सही कसर ठेकेदार ने निकाल दी और वह निर्माण बीच में छोडकर चलता बना। बाद में नवीन टेण्डर स्वीकृत कर कार्य पूर्ण करवाया गया।
No comments:
Post a Comment