भाजपा ने जिला प्रशासन से बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। भाजपा ने एक बयान में कहा कि अधिक तापमान और पीने के पानी की समस्या के दौरान बिजली कटौती अव्यावहारिक कदम है। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, महामंत्री महेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओमसिंह राठौड, विधायक किरण माहेश्वरी आदि ने तुरन्त प्रभाव से बिजली कटौती समाप्त करने की मांग की। पार्टी के भूपेन्द्र पालीवाल ने बिजली कटौती के समय में परिवर्तन करने की मांग की।
जिला खाद्यान्न व्यापार मण्डल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम से विद्युत कटौती का समय परिवर्तित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन सहित व्यापारियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शहर में निर्घारित की गई बिजली कटौती का समय आमजन जीवन सहित व्यापारियों के लिए उचित नहीं है।
बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की। भारत विकास परिषद् ने असहनीय गर्मी में राहत के लिए बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की है। अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिला सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लक्षकार ने कहा कि बिजली कटौती का यह समय व्यापार और आम आदमी को परेशान करने वाला समय है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, सचिव गिरिराज सनाढ्य ने कटौती के समय में परिवर्तन की मांग की है।
जिला खाद्यान्न व्यापार मण्डल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम से विद्युत कटौती का समय परिवर्तित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन सहित व्यापारियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शहर में निर्घारित की गई बिजली कटौती का समय आमजन जीवन सहित व्यापारियों के लिए उचित नहीं है।
बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की। भारत विकास परिषद् ने असहनीय गर्मी में राहत के लिए बिजली कटौती का समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक करने की मांग की है। अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिला सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लक्षकार ने कहा कि बिजली कटौती का यह समय व्यापार और आम आदमी को परेशान करने वाला समय है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, सचिव गिरिराज सनाढ्य ने कटौती के समय में परिवर्तन की मांग की है।
No comments:
Post a Comment