राजसमन्द। पंचायत समिति की गुरूवार को आयोजित सचिवों की मासिक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, वहीं चार ग्रामसेवकों व पदेन सचिवों को समय पर सूचना नहीं देने पर 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई।
विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड ने बताया कि ग्राम पंचायत सुन्दरचा, कुंवारिया, बोरज व धांयला के ग्रामसेवकों के बिना कोई अवकाश स्वीकृत कराए तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नाटिस दिया गया, वहीं ग्राम पंचायत बडारडा, कुंवारिया, पडासली व सुन्दरचा के ग्रामसेवकों को लम्बे समय से सूचना प्रेषित नहीं करने पर राजस्थान सिविल सेवा नियमों के अन्तर्गत नियम 17 के तहत आरोप व आरोप विवरण-पत्र जारी किए गए।
विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड ने बताया कि ग्राम पंचायत सुन्दरचा, कुंवारिया, बोरज व धांयला के ग्रामसेवकों के बिना कोई अवकाश स्वीकृत कराए तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नाटिस दिया गया, वहीं ग्राम पंचायत बडारडा, कुंवारिया, पडासली व सुन्दरचा के ग्रामसेवकों को लम्बे समय से सूचना प्रेषित नहीं करने पर राजस्थान सिविल सेवा नियमों के अन्तर्गत नियम 17 के तहत आरोप व आरोप विवरण-पत्र जारी किए गए।
No comments:
Post a Comment