गिलूण्ड। समीपवर्ती सोनियाणा गांव के खेडा में सोमवार रात अंधेरे में लुटेरों ने मकान पर धावा बोलते हुए हुए महिला के शरीर से छह तोला वजनी सोने के जेवरात लूट लिए। घटना के अनुसार सोनियाणा गांव के खेडा में रघुनाथ जाट (65) व उसकी पत्नी कस्तूरबाई (60) सो रहे थे।
रात करीब एक बजे पांच लुटेरे मकान की दीवार फांदकर घर के भीतर घुस गए। लुटेरों ने मकान के बारामदे में सो रही कस्तूरबाई के मुंह पर पडे साडी के पल्लू को चाकू से काट दिया व कान काटने लगे, तभी कस्तूरबाई की नींद उड गई।
कस्तूरबाई ने लुटेरों से हाथापाई की, लेकिन लुटेरों की संख्या के आगे उसकी एक नहीं चली। नतीजतन लुटेरों ने कान काटकर कान में पहने सोने के टॉप्स लूट लिए। लुटेरों ने दूसरे कान को भी चाकू से काटने का प्रयास किया लेकिन कस्तूरबाई के चिल्लाने पर मकान के चौक में सो रहा उसका पति रघुनाथ जाग गया। लुटेरों ने कस्तूरबाई के दूसरे कान से एक सोने का टॉप्स, मादलिया व रामनामी चुरा ली।
इस दौरान दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने भागते लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। घायल दंपती की आवाज सुनकर पडोसी भैरूलाल जाट, शंकरलाल सुथार, भगवानलाल सुथार आदि मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को रात में ही रेलमगरा चिकित्सालय पहंुचाया।
घटना में कस्तूरबाई के कान, हाथ एवं उंगलियों व रघुनाथ जाट के सिर, कमर, हाथ व पैर पर गहरी चोटे आई। पीडितों के पुलिस में दर्ज प्रकरण के आधार पर रेलमगरा थाना पुलिस तडके पांच बजे मौके पर पहुंची व मौका-मुआयना किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रात करीब एक बजे पांच लुटेरे मकान की दीवार फांदकर घर के भीतर घुस गए। लुटेरों ने मकान के बारामदे में सो रही कस्तूरबाई के मुंह पर पडे साडी के पल्लू को चाकू से काट दिया व कान काटने लगे, तभी कस्तूरबाई की नींद उड गई।
कस्तूरबाई ने लुटेरों से हाथापाई की, लेकिन लुटेरों की संख्या के आगे उसकी एक नहीं चली। नतीजतन लुटेरों ने कान काटकर कान में पहने सोने के टॉप्स लूट लिए। लुटेरों ने दूसरे कान को भी चाकू से काटने का प्रयास किया लेकिन कस्तूरबाई के चिल्लाने पर मकान के चौक में सो रहा उसका पति रघुनाथ जाग गया। लुटेरों ने कस्तूरबाई के दूसरे कान से एक सोने का टॉप्स, मादलिया व रामनामी चुरा ली।
इस दौरान दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने भागते लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। घायल दंपती की आवाज सुनकर पडोसी भैरूलाल जाट, शंकरलाल सुथार, भगवानलाल सुथार आदि मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को रात में ही रेलमगरा चिकित्सालय पहंुचाया।
घटना में कस्तूरबाई के कान, हाथ एवं उंगलियों व रघुनाथ जाट के सिर, कमर, हाथ व पैर पर गहरी चोटे आई। पीडितों के पुलिस में दर्ज प्रकरण के आधार पर रेलमगरा थाना पुलिस तडके पांच बजे मौके पर पहुंची व मौका-मुआयना किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment