Thursday, April 29, 2010

बस स्टैण्ड पर शव

राजसमंद। मुख्यालय के कांकरोली बस स्टैण्ड पर अलसुबह युवक का शव पडा होने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। हालांकि मृतक को कुछ टेम्पो चालक जानते थे। सूचना के बाद कांकरोली चौकी से पहुंचे पुलिस दल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अंदेशा जताया कि मृतक युवक मिर्गी का रोगी व मानसिक रूप से अस्वस्थ था। युवक की शिनाख्त रेलमगरा थाना क्षेत्र के भामाखेडा निवासी गोरा बंजारा के रूप में हुई।

घटना के अनुसार सुबह करीब सात बजे के आसपास कांकरोली बस स्टैण्ड की पट्टी पर युवक को मृत हालत में देखकर लोगों में हडकम्प मच गया। लोगों की कम आवाजाही के कारण काफी देर तक वहां चर्चाओं का दौर रहा। करीब दस बजे किसी ने कांकरोली चौकी व राजनगर थाने में शव के संबंध में जानकारी दी।
सूचना के करीब आधे-पौन घण्टे बाद कांकरोली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंदनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वहां मौजूद टेम्पो-ऑटोचालकों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में युवक की शिनाख्त गोरू(23) पुत्र सोना बंजारा निवासी भामाखेडा, रेलमगरा के रूप में हुई। शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया लिया।
5-6 दिन से था गायबमृतक के परिजनों ने बताया कि गोरू करीब पांच-छह दिन पूर्व घर से बिना कुछ बताए चला गया था। वह मिर्गी जैसी अज्ञात बीमारी से ग्रस्त था तथा लगातार दवाओं का सेवन कर रहा था। उसकी मानसिक हालत भी असामान्य थी। सुबह करीब छह बजे के आसपास उसे कांकरोली बस स्टैण्ड की पट्टी पर मृत हालत में देखा था। मौके पर भीड ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद पुलिस करीब पौने ग्यारह बजे मौके पर पहुंची, जबकि सूचना सात बजे से पहले दी गई थी।

No comments: