राजसमंद। नगर के मालनिया चौक स्थित मकान में अलमारी में रखे गए करीब सवा चार लाख रूपए चोरी होने की थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू कर दी है हालांकि अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार मालनिया चौक निवासी बी. डी. जोशी ने गत 15 मार्च को किसी प्लॉट का सौदा किया जिससे चार लाख रूपए आए। उन्होंने वे रूपए घर लाकर अलमारी में पैकेट की शक्ल में रख दिए। वहां 25-26 हजार रूपए और भी रखे थे। उसके बाद 19-20 मार्च को वे सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने बाहर चले गए। इतने दिन तक जरूरत नहीं होने के कारण अलमारी में उन्होंने पैकेट को नहीं देखा।
मंगलवार को जरूरत होने पर पैकेट संभाला तो वहां पूरा पैकेट ही गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना में किसी प्रकार की तोडफोड नहीं की गई है। चाबियों से ही अलमारी का ताला खोलकर चोरी की गई है। पुलिस ने परिवार के ही किसी सदस्य के लिप्त होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार मालनिया चौक निवासी बी. डी. जोशी ने गत 15 मार्च को किसी प्लॉट का सौदा किया जिससे चार लाख रूपए आए। उन्होंने वे रूपए घर लाकर अलमारी में पैकेट की शक्ल में रख दिए। वहां 25-26 हजार रूपए और भी रखे थे। उसके बाद 19-20 मार्च को वे सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने बाहर चले गए। इतने दिन तक जरूरत नहीं होने के कारण अलमारी में उन्होंने पैकेट को नहीं देखा।
मंगलवार को जरूरत होने पर पैकेट संभाला तो वहां पूरा पैकेट ही गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना में किसी प्रकार की तोडफोड नहीं की गई है। चाबियों से ही अलमारी का ताला खोलकर चोरी की गई है। पुलिस ने परिवार के ही किसी सदस्य के लिप्त होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment