Tuesday, April 13, 2010

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

राजसमंद। जिला पुलिस की विशेष शाखा तथा राजनगर थाना पुलिस के साझे में रविवार देर रात अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त कार्रवाई से शराब माफिया में हडकम्प मच गया। देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने छह मुकदमे दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
राजनगर थानाघिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देश पर विशेष शाखा तथा थाना पुलिस की ओर से रविवार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार फलने-फूलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद अचानक यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में राजाराम पुत्र चंदूराम हरिजन निवासी यादव मोहल्ला कांकरोली से 63 पव्वे, डालू पुत्र वक्ता भील निवासी खाखरमाला से 7 बोतल, रतनलाल पुत्र हजारी गमेती निवासी बांसोल से 5 बोतल, बिहारी लाल पुत्र हीरा बंजारा निवासी धोईदा से 25 पव्वे, सुरेश माली निवासी मालीवाडा राजनगर से 4 बोतल बरामदगी के साथ कैलाश पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी धोईदा पव्वे की बिक्री करते पाए गए।

No comments: