गिलूण्ड। रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में खम्भे पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने की नीयत से चढा व्यक्ति करंट के झटके से झुलस गया। रेलमगरा थानाघिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मंगलवार रात गिलूण्ड चौकी अंतर्गत चांपाखेडी गांव में तीन व्यक्ति ट्रांसफार्मर चोरी की नीयत से बनास नदी क्षेत्र में पहंुचे। नदी मार्ग पर स्थापित थ्री फेस खोलने सिंदेसर कलां निवासी सुरेश पुत्र रतन पुरी गोस्वामी खम्भे पर चढा।
वह ट्रांसफार्मर के तार काटकर उसे खम्भे से गिराने लगा तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया। ट्रांसफार्मर गिरने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख साथी चोर सुरेश को लेकर भागने लगे, तभी ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो साथी झुलसे सुरेश को छोडकर फरार हो गए।
सूचना पर एएसआई लक्ष्मणलाल, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह, नारायणसिंह, कनिष्ठ अभियंता कृष्णकुमार रावल आदि मौके पर पहुंचे व सुरेश को घायलावस्था में रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। बताया गया कि घटना में सुरेश पचास फीसदी झुलसा है। मौके पर ट्रांसफार्मर के समीप प्लास, पेचकस, ट्रांसफार्मर से तेल निकालने का पाइप, झुलसे सुरेश के शर्ट की आस्तीन का कपडा आदि बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
वह ट्रांसफार्मर के तार काटकर उसे खम्भे से गिराने लगा तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया। ट्रांसफार्मर गिरने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख साथी चोर सुरेश को लेकर भागने लगे, तभी ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो साथी झुलसे सुरेश को छोडकर फरार हो गए।
सूचना पर एएसआई लक्ष्मणलाल, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह, नारायणसिंह, कनिष्ठ अभियंता कृष्णकुमार रावल आदि मौके पर पहुंचे व सुरेश को घायलावस्था में रेलमगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। बताया गया कि घटना में सुरेश पचास फीसदी झुलसा है। मौके पर ट्रांसफार्मर के समीप प्लास, पेचकस, ट्रांसफार्मर से तेल निकालने का पाइप, झुलसे सुरेश के शर्ट की आस्तीन का कपडा आदि बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment