राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव 08 के अन्तर्गत प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर का द्वितीय प्रशिक्षण 25 से 27 नवम्बर तक कांकरोली के स्वास्तिक एवं नाथद्वारा के वन्दना टाकिज में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि 25 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तहसील राजसमन्द एवं रेलमगरा के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर का प्रशिक्षण तथा द्वितीय पारी में दोपहर एक बजे से सांय 5 बजे तक तहसील भीम के प्रशिक्षणार्थी भाग लेगेंं।
उन्होने बताया कि इसी दिन 25 नवम्बर को नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज में प्रात: 10 बजे सांय 4 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसरों का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 26 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रथम पारी का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। जिसमें शेष रहे तहसील राजसमन्द एवं रेलमगरा के प्रतिभागी एवं द्वितीय पारी का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें तहसील कुम्भलगढ एवं देवगढ के प्रतिभागी भाग लेगें। इसी प्रकार इसी दिन 26 नवम्बर को नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज मे सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में नाथद्वारा तहसील के शेष प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर भाग लेगें। इसी तरह 27 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रथम पारी का प्रशिक्षण प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। जिसमें तहसील आमेट एवं शेष रहे भीम के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर भाग लेगें।
कांकरोली के स्वास्तिक सिनेमा में त्रिलोकीमोहन पुरोहित एवं वन्दना टॉकिज नाथद्वारा में मनोहरगिरी गोस्वामी प्रशिक्षण का संयोजन करेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि 25 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तहसील राजसमन्द एवं रेलमगरा के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर का प्रशिक्षण तथा द्वितीय पारी में दोपहर एक बजे से सांय 5 बजे तक तहसील भीम के प्रशिक्षणार्थी भाग लेगेंं।
उन्होने बताया कि इसी दिन 25 नवम्बर को नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज में प्रात: 10 बजे सांय 4 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसरों का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 26 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रथम पारी का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। जिसमें शेष रहे तहसील राजसमन्द एवं रेलमगरा के प्रतिभागी एवं द्वितीय पारी का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें तहसील कुम्भलगढ एवं देवगढ के प्रतिभागी भाग लेगें। इसी प्रकार इसी दिन 26 नवम्बर को नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज मे सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में नाथद्वारा तहसील के शेष प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर भाग लेगें। इसी तरह 27 नवम्बर को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में प्रथम पारी का प्रशिक्षण प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। जिसमें तहसील आमेट एवं शेष रहे भीम के प्रसाइडिंग व पोलिग ऑफिसर भाग लेगें।
कांकरोली के स्वास्तिक सिनेमा में त्रिलोकीमोहन पुरोहित एवं वन्दना टॉकिज नाथद्वारा में मनोहरगिरी गोस्वामी प्रशिक्षण का संयोजन करेगें।
No comments:
Post a Comment