Wednesday, November 19, 2008

माइक्रो आब्र्जवर चुनावी आइना जैन

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने कहा है कि इस बार के विधानसभा आम चुनाव,08 में माइक्रो आब्जर्वर लगाए है, जिनका दायित्व सीध आब्जर्वर को अपने पर्यवेक्षण की सूचना देना है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों की पारदर्शिता को लिए माइक्रो आब्र्जवर एक आइना के रूप में कार्य करेगें।
जैन मंगलवार को जिला परिषद सभागार में विधानसभा आम चुनाव,08 के लिए माइक्रो आब्र्जवरों की आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर एक पर्यवेक्षक का दूसरा रूप है जो मतदान प्रक्रिया पर अपनी नजर रखेगे तथा अपने कुशल विवेक के आधार पर चुनावी पर्यवेक्षण करेगें। जिन्हे बूथों का दायित्व दिया जाएगा उनका वे अध्ययन करेंगे तथा वे अपनी सूचना आब्जर्वर को सीधे दे सकेगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीण्एलण्मेहरडा ने कहा कि अबकी बार के विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए है जिनका भी दायित्व निष्पक्ष मतदान कराना है। वे अपने आंवटित बूथों पर निष्पक्षता को लेकर पूर्ण निगरानी करेगे। आयोग की मंशा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव को सम्पन्न कराना है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर एक महत्वपूर्ण पद है जिसका दायित्व मतदान केन्द्र पर हो रहे मतदान की निष्पक्षता को जांचना एवं चुनावी प्रबन्धन में समन्वय भी रखना है। वे इसकी गोपनीयता बरतगें।

No comments: