राजसमन्द। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एएस पटेल ने राजसमन्द के विभिन्न शहरी क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का दौरान किया।
रिटनिZग अधिकारी मगनलाल योगी ने बताया कि पर्यवेक्षक पटेल ने कांकरोली शहर आसोटिया सूरजपोल धोईन्दा सलुसरोड गांधी सेवा सदन राजनगर सनवाड़ आदि क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का जायजा लिया।
योगी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर कांकरोली बस स्टेण्ड प्याऊ पर लगे हार्डिग को हटवाया। उन्होने सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर आचार संहिता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
रिटनिZग अधिकारी मगनलाल योगी ने बताया कि पर्यवेक्षक पटेल ने कांकरोली शहर आसोटिया सूरजपोल धोईन्दा सलुसरोड गांधी सेवा सदन राजनगर सनवाड़ आदि क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का जायजा लिया।
योगी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर कांकरोली बस स्टेण्ड प्याऊ पर लगे हार्डिग को हटवाया। उन्होने सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर आचार संहिता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment