Tuesday, November 25, 2008

प्रजातांत्रिक देश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव आवश्यक : जैन

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव 08 स्वतंत्र निष्पक्ष भयमुक्त शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न हो। प्रजातांत्रिक देश में यह सबसे महत्वपूर्ण है।
उक्त विचारों का उद्बोधन जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने मंगलवार को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में तहसील राजसमन्द, रेलमगरा एवं भीम के पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के आयोजित द्वितीय चरण के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए दिए।
जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करना चुनाव ड्यूटी में लगे हर अधिकारी एवं कार्मिक का उत्तरदायित्व है। मतदान में सभी प्रशिक्षित अधिकारी एवं कार्मिक बेहिचक होकर निष्पक्ष मतदान कराएं। पीठासीन अधिकारी का दायित्व है कि वह मतदान बूथ से दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की चुनावी सामग्री नही हो, इसका ध्यान रखते हुए आचार संहिता की पालना कराएं।
उन्होने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कम्प्यूटर के माध्यम से इस बार पता लगेगा कि कौन कार्मिक किस बूथ पर जाएगा, यह सब रवानगी के समय ही पता चल पाएगा।
जैन ने कहा कि अंतिम प्रशिक्षण के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को अपने गन्तव्य के लिए रवाना किया जाएगा। ऐसे में बिना वक्त जाहा किए सीधे अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करें इससे पूर्व साथ ले जाने वाली सामग्री अच्छी तरह जांच परख लें तथा अपने बूथ पर शीघ्र पहुंचे जिससे कि जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के सभी दलों के पहुंचने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दे सके। इसमें िढलाई नही बरतें।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.मेहरडा ने प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी पूर्ण आत्म विश्वास के साथ तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कायोZ को सम्पादित कराएं।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं आयुक्त नगरपालिका नाथद्वारा एन.डी.मटाई ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का हाजिर जवाब दिया तथा उनकी जिज्ञासाअों से रूबरू होकर नियमों के अन्तर्गत जानकारी दी । प्रशिक्षण में त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने स्लाईड़ों के प्रदर्शन के साथ अभिव्यक्ति के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी दी।
प्रशिक्षण में यात्रा भत्ता सहित विभिन्न नियमों की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर राजसमन्द के रिटनिZग अधिकारी मगनलाल योगी ने भी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश बताएं।
इस अवसर पर प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

नाथद्वारा के वन्दना टाकिज में भी द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ :-

मंगलवार को नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज में तहसील नाथद्वारा के पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण के प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें स्लाईड़ों के माध्यम से चुनावी जानकारियॉ प्रदान की गई।

No comments: