Sunday, November 23, 2008

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

राजसमन्द। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब पीठासीन अधिकारी /मतदान अधिकारियों के 27 नवम्बर को स्वास्तिक सिनेमा (कांकरोली) में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल मेहरड़ा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में तहसील आमेट एवं भीम के शेष रहे पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रिशक्षण लेगें। इसी के साथ 18 नवम्बर को प्रथम प्रशिक्षण आयोजित हुआ था जिसमें पीआरओ एवं पीओ के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उनका द्वितीय प्रशिक्षण इसी के साथ होगा।
मेहरड़ा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के पश्चात स्वास्तिक टॉकिज के समीप ही कुमावत धर्मशाला में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रायोगिक प्रिशक्षण भी दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं आयुक्त नगरपालिका अन्य व्यवस्थाओं के सहयोग के लिए उपस्थित रहेगें।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का संयोजन मनोहरगिरी गोस्वामी एवं त्रिलोकी मोहन पुरोहित करेगें।

No comments: