Thursday, November 27, 2008

नमूने का मतदान (मोकपोल) होगा

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव08 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व पीठासीन अधिकारी चुनाव में खडे होने वाले अभ्यर्थियों की ओर से अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ``नमूने के मतदान की प्रक्रिया (मोकपोल) करेगें``।
जैन ने बताया कि मतदान ठीक प्रात: 8 बजे प्रारंभ हो जाएगा। इससे आधा घंटे पूर्व समस्त तैयारियों के साथ अभिकर्ताओं की उपस्थिति में नमूने के मतदान की प्रक्रिया करेगें। जिससे यह स्पष्ट होगा कि सील्ड वोटिंग मशीन में पहले से किसी प्रकार का मतदान नही हुआ है। लेकिन पीठासीन अधिकारी मतदान प्रांरभ होने के निर्धारित समय से दस मिनिट तक मोकपोल के लिए इंतजार करेगें। लेकिन यदि इस अवधि के दौरान भी कोई अधिकृत अभिकर्ता बूथ पर नही आता है तो इसके पश्चात बिना इंतजार किए मतदाताओं का मतदान प्रारंभ करवाएगें।

No comments: