राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व पीठासीन अधिकारी चुनाव में खडे होने वाले अभ्यर्थियों की ओर से अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ``नमूने के मतदान की प्रक्रिया (मोकपोल) करेगें``। जैन ने बताया कि मतदान ठीक प्रात: 8 बजे प्रारंभ हो जाएगा। इससे आधा घंटे पूर्व समस्त तैयारियों के साथ अभिकर्ताओं की उपस्थिति में नमूने के मतदान की प्रक्रिया करेगें। उन्होने बताया कि नमूने के मतदान की प्रक्रिया होने पर निर्धारित प्रपत्र (प्रमाण-पत्र) में अभिकर्ताओं के नाम सहित हस्ताक्षर करवाएगें।
No comments:
Post a Comment