Friday, November 7, 2008

नाथद्वारा क्षेत्र के पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए चुनाव कायोZ में लगे नाथद्वारा तहसील क्षेत्र के 250 पीठासीन एवं 38 प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण नाथद्वारा के वन्दना टॉकिज में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी शांतिलाल नागदा ने मतदान कार्य से जुडे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार नई जानकारियों का पूर्ण ध्यान रखते हुए चुनावी कार्य को सफलता पूर्वक सम्पादित कराने का आग्रह किया।
उन्होने बताया कि इस बार आब्जर्वर एवं माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए जा रहे है जो मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक पूर्ण पर्यवेक्षण करेगें। इसी के साथ चुनावी कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नही रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए और सभी टीम भावना से इस कार्य को सम्पादित करें। इस प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्ौर्यपूर्वक सुनकर/देखकर अपने जहन में रखे तो मतदान के समय इस कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई नही आएगी।
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए नाथद्वारा के रिटिर्नग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामेश्वर मीणा ने कहा कि इस बार तीन चरणों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निष्ठा से बिना किसी भेदभाव के इस कार्य को सम्पादित करे।
उन्होने कहा कि प्रशिक्षण एलण्सीण्डीण्प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही जानकारी को पूर्णतया: ध्ौर्यपूर्वक सुन/देख एवं समझ कर चुनावी कार्य को सम्पाादित करें एवं मतदान के समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई आए तो उसे सुलझाने की कोशिश करें अगर नही सुलझे तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दे।
मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, इसी उद्देश्य से इन प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है इसी के साथ आपको दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं उपलब्ध गाईड लाईन का पूर्ण रूप से अध्ययन कर उसी के अनुरूप कार्य सम्पादित करें।
इस मौके पर मंदिर मण्डल के सम्पदा अधिकारी अनिल जैन ने कहा कि मतदान दल अपनी सामग्री प्राप्त करते समय सामग्री की पूर्ण जांच करें जिसमें केन्द्र एडेªस निर्वाचक नामावलियों की सूची तीन प्रतियों में, अभिकर्ताओं के हस्ताक्षरों के नमूने की फोटो प्रतियॉ अमिट स्याही पैड स्पेशल टेग ग्रीन पेपर सील िस्ट्रप सील सहित विभिन्न सामग्री संतुष्टता के साथ प्राप्त करकें ही अपने गतंव्य की ओर प्रस्थान करें।

No comments: