Thursday, November 27, 2008

निष्पक्ष चुनाव हो आयोग के निर्देश पर्यवेक्षक -चिकमथ

राजसमन्द। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 08 को सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सी.आर.चिकमथ तथा ए.एस.पटेल ने कहा है कि आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि विधानसभा आम चुनाव 08 पूर्ण रूप से निष्पक्ष सम्पन्न हो तथा इसके लिए चुनाव ड्यूटी में लगा हर कार्मिक अपने दायित्व आयोग के अनुरूप निभाए तथा सभी राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी पूर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता का पालन करें। इसमें आयोग पूरी पारदर्शिता बरत रहा है।पर्यवेक्षक चिकमथ एवं पटेल ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के द्वितीय रेण्डमाइजेशन के दौरान यह निर्देश दिए। जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने कहा कि चुनावों को पूरी तरह पारदर्शिता पूर्वक सम्पादित कराने के लिए रेण्डमाइजेशन पद्धति एक लॉटरी की तरह है जिसमें कौनसी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन किस बूथ पर जाएगी यह कम्प्यूटर ही तय करता है। जिसमें किसी की भी मजीZ नही चलती। इस रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया को तीन बार पर्यवेक्षको एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया तथा सभी को संतुष्ट कर अंतिम रेण्डमाइजेशन कर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनो का बूथवार चयन हुआ। जिसको सम्पादित कर मशीनों को कांकरोली के बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्ट्रॉग रूम में रखा गया।

No comments: