Saturday, November 8, 2008

नरेगा श्रमिक नही जा सकेगे चुनावी सभा व रैलियों में - जैन

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण गारन्टी योजना (नरेगा) के तहत संचालित कायो से यदि श्रमिको को राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के प्रचार प्रसार में जाना या ले जाना पाया तो योजना के तहत संबंधित रोजगार सहायक एवं मेट के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने उक्त आशय के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी परियोजना अधिकारी तथा विकास अधिकारियों को दिए है। उन्होने बताया कि उक्त सभी अधिकारी नरेगा के संचालित कायो पर कडी नजर रखेगे।
जैन ने बताया कि यदि कोई श्रमिक किसी उचित कारण से तथा सूचना देकर कार्य से जा सकेगा। उन्होने सभी मेटों को निर्देश दिए है कि वे श्रमिको के नियोजन पर विशेष तौर से ध्यान दे। इसी प्रकार योजना से जुडे़ कार्यक्रम अधिकारी रोजगार सहायक अभियंता मेट सहित समस्त कमी भी किसी भी राजनैतिक दल अथवा चुनाव में खडे प्रत्याशी के प्रचार प्रसार सहित किसी भी गतिविधि में आचार संहिता का उल्लंघन नही करेगें।
जैन ने आचार संहिता की पालना बनाई रखने एवं इससे बचने के लिए नरेगा श्रमिको एवं कर्मियों का सभी राजनैतिक दलो से भी आग्रह किया है जिससे रोजगार से श्रमिको के जाने पर संचालित कायो पर भी इसका विपरित प्रभाव नही पडे़।

No comments: