Wednesday, November 19, 2008

राज्यीय दलों एवं रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के प्रतीक निर्देशित

राजसमन्द। राज्यीय दलों एवं रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दलों में विभिन्न सात दलों के प्रतीक आरक्षित रहेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आंवटन) आदेश 1968 के पैरा 10 के अन्तर्गत अन्य राज्यीय दलों एवं रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के प्रतीकों में आरक्षित प्रतीक आल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक का प्रतीक (चिन्ह) शेर, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, (माक्र्ससिस्ट-लेलिनिस्ट) (लिबरेशन) का प्रतीक तीन सितारा वाला झण्डा, इंडियन नेशनल लोक दल का प्रतीक चश्मा, जनता दल (सेक्यूलर) का प्रतीक सिर पर धान ले जाती हुई कृषक महिला, जनता दल (यूनाइटेड) का तीर, लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतीक बंगला एवं राष्ट्रीय लोक दल का प्रतीक हस्तचलित पम्प आरक्षित है।

No comments: