राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव,08 के तहत जिले की चार विधानसभाओं के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को संबंधित रिटिर्नग अधिकारियों के कार्यालय में संवीक्षा की गई तथा कुल आठ नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र से पे्रमसिंह चौहान आईएनसी का नाम निर्देशन तथा भंवरलाल का भाजपा से नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया है। इसी प्रकार कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा कंवर का भाजपा से नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुआ है।
जैन ने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कुलदीपसिंह का आईएनसी से तथा छगनलाल जाट का शिवसेना से दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान खारिज हो गया तथा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से शांतिलाल वैष्णव, बुद्धराम चौधरी का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं चन्द्रशेखर का आईएनसी से दाखिल नाम निर्देशन पर मंगलवार को संवीक्षा के दौरान खारिज हो गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र से पे्रमसिंह चौहान आईएनसी का नाम निर्देशन तथा भंवरलाल का भाजपा से नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया है। इसी प्रकार कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा कंवर का भाजपा से नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुआ है।
जैन ने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कुलदीपसिंह का आईएनसी से तथा छगनलाल जाट का शिवसेना से दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान खारिज हो गया तथा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से शांतिलाल वैष्णव, बुद्धराम चौधरी का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं चन्द्रशेखर का आईएनसी से दाखिल नाम निर्देशन पर मंगलवार को संवीक्षा के दौरान खारिज हो गए।
No comments:
Post a Comment