Sunday, November 23, 2008

डेढ़ हजार से अधिक मतदाता वाले केन्द्र पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होगें

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव के अन्तर्गत ऐसे मतदान केन्द्र जहंा एक हजार 500 से अधिक मतदाता है वहंा सहायक मतदान केन्द्र स्थपित किए जाएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नवीन जैन ने शुक्रवार को राजनैतिक दलों की आयोजित बैठक के दौरान बताया कि चार सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होगें। जिसमें राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में तीन केन्द्र है जिसमें बाल निकेतन गांधी सेवा सदन राजसमन्द में एक तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा में दो है।
उन्होने बताया कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सहायक निदेशक कृषि विस्तार केन्द्र नाथद्वारा में सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएगें।
जैन ने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्र जहंा 3 या अधिक बूथ है वहंा मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए जो मतदाता को मतदान केन्द्र बताने के लिए गाईड़ करेगें। उनके पास एक मतदाता सूची होगी जिसमें अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार मतदाताओं के नाम अंकित होगें और वह नाम देखकर मतदान केन्द्र बताएगा।
उन्होने बताया कि कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा में स्थापित होगें। इसी प्रकार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में श्री गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा तथा राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीपरड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायकवाडी, बाल निकेतन गांधी सेवा सदन राजसमन्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलूस रोड़ हरिजन बस्ती, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाथीनाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोईन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोही, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपली आचार्यान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया पर मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
जैन ने बताया कि मतदान सहायता केन्द्र पर प्रशिक्षित लिपिकिय कार्मिक अथवा बीएलओ स्तर के कार्मिको को मतदाताओं को केन्द्र की जानकारी देने के लिए नियुक्त किया जाएगा।

No comments: