Saturday, November 8, 2008

चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न : अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव के अन्तर्गत जिले की चार विधानसभा राजसमन्द, कुम्भलगढ, भीम एवं नाथद्वारा की चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी क्षेत्रो के पीठासीन व मतदान अधिकारी का प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग दो हजार प्रतिभागियों तथा रिटिर्नग अधिकारियों को चुनाव तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने कलक्ट्रेट में उक्त निर्देश शनिवार को अब तक चुनाव संबंधित हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
जैन ने कहा कि चुनाव कायो का एक निर्धारित कलेण्डर है और सभी नियुक्त अधिकारी अपने आंवटित कायो का निष्पादन समय से करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरते यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का काम है चुनावों के हर प्राप्त दिशा निर्देशों को उसी समय पर निष्पादित कराए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल हरडा ने चुनाव संबंधी दिशा निर्देशों के अनुरूप हुई तैयारियों की समीक्षा की तथा चुनाव अनुभाग को निर्देशों की अनुपालना के निर्देश दिए।
बैठक में रिटिर्नग अधिकारी, जिला रसद अधिकारी जीण्पीण्बोहरा तथा चुनाव अनुभाग के कार्मिक उपस्थित थे।

No comments: