Monday, November 10, 2008

प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी : नवीन जैन

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव08 को लेकर 6 नवम्बर से तीन दिवसीय पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के कांकरोली के स्वास्तिक एवं नाथद्वारा के वन्दना टाकिज में आयोजित हुए प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के विरूद्ध पुलिस रिप्रजेन्टेशन एक्ट 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के आदेश जारी किए जा रहे है।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरण्सीण्धरमानी ने बताया कि चुनाव कराने के लिए सभी कार्मिको को प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है लेकिन इस प्रशिक्षण में ऐसे अधिकारी जो अनुपस्थित रहे है और उन्होने न तो अपनी कोई सूचना दी न प्रशिक्षण से मुक्त रहने का कोई आवेदन दिया है इसे जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने गंभीरता से लेते हुए। इनके विरूद्ध उक्त धारा के तहत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।
धरमानी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कई अधिकारी एवं कार्मिक अपनी बीमारी एवं स्वयं के अथवा अपने परिवार में शादी होने कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के आवेदन किए है। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी जैन द्वारा बीमारी की स्थिति में मेडिकल बोर्ड की अनुशंषा पर मुक्त करने तथा विवाह आदि प्रशिक्षण एवं मतदान की तिथियों पर होने पर उनके आवेदन पर विचार किया जा रहा है।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी जैन के अनुसार किसी भी प्रकार के अन्य आवेदन स्वीकार नही किए जाएगें। चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कार्मिको को हिदायत दी है कि वे अपने आंवटित ड्यूटी दायित्वों को निभाना अनिवार्य रहेगा।

No comments: