राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव लडने वाले अभ्यार्थियों के प्रचार–प्रसार के लिए लाउडस्पीकर एवं वाहनों के प्रयोग के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुसार अनुमति सम्बन्धी निर्देश जारी किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि लाउडस्पीकरों का उपयोग रात दस बजे बाद से सुबह छह बजे तक नहीं किया जाएगा। दिन में सुबह छह से रात दस बजे तक लाउडस्पीकर प्रयोग के लिए इसकी पूर्वानुमति लेना आवश्यक है। वाहन पर लगने वाले ध्वनि प्रसारक यंत्र की अनुमति पत्र पर वाहन का नम्बर और उसकी पहचान का चिह्न अंकित करना आवश्यक है। इसी तरह अभ्यर्थी या उनका निर्वाचन एजेंट या कार्यकर्ता अथवा राजनैतिक व्यक्ति, नेता किसी भी भी सरकारी, सार्वजनिक संस्था के वाहन का उपयोग नहीं कर सकेगा। अभ्यर्थी को अपने चुनाव अभियान के लिए उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी से लिखित में लेनी होगी। वाहन उपयोग का अनुमति पत्र जिसमें वाहन का नम्बर और अभ्यर्थी का नाम भी होगा। वाहन के सामने के शीशे पर स्पष्ट रूप से लगाना होगा। इसी के साथ उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों का खर्चा दर्शाना आवश्यक होगा। नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी के साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन आ सकेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि लाउडस्पीकरों का उपयोग रात दस बजे बाद से सुबह छह बजे तक नहीं किया जाएगा। दिन में सुबह छह से रात दस बजे तक लाउडस्पीकर प्रयोग के लिए इसकी पूर्वानुमति लेना आवश्यक है। वाहन पर लगने वाले ध्वनि प्रसारक यंत्र की अनुमति पत्र पर वाहन का नम्बर और उसकी पहचान का चिह्न अंकित करना आवश्यक है। इसी तरह अभ्यर्थी या उनका निर्वाचन एजेंट या कार्यकर्ता अथवा राजनैतिक व्यक्ति, नेता किसी भी भी सरकारी, सार्वजनिक संस्था के वाहन का उपयोग नहीं कर सकेगा। अभ्यर्थी को अपने चुनाव अभियान के लिए उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी से लिखित में लेनी होगी। वाहन उपयोग का अनुमति पत्र जिसमें वाहन का नम्बर और अभ्यर्थी का नाम भी होगा। वाहन के सामने के शीशे पर स्पष्ट रूप से लगाना होगा। इसी के साथ उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों का खर्चा दर्शाना आवश्यक होगा। नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी के साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन आ सकेंगें।
5 comments:
प्रेमेन्द्र जी
राजसमन्द जिल्ले के एक निवासी ( वर्तमान में हैदराबाद- मूल देवगढ़ मदारिया) का प्रणाम।
बहुत बढ़िया शुरुआत की आपने बधाई।
॥दस्तक॥
गीतों की महफिल
तकनीकी दस्तक
nice post keep writing......
Add your blog into HIndijagat (Hindi Blog's Seach Eninge) and search for anything for Hindi Results...
Thanks
Ankit form Pratham
ब्लोगिंग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. लिखते रहिये
ब्लोगिंग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. लिखते रहिये. दूसरों को राह दिखाते रहिये. आगे बढ़ते रहिये, अपने साथ-साथ औरों को भी आगे बढाते रहिये. शुभकामनाएं.
--
साथ ही आप मेरे ब्लोग्स पर सादर आमंत्रित हैं. धन्यवाद.
ye chunav to hamare yahan bhee hain
narayan narayan
Post a Comment