Thursday, November 27, 2008

आयोग के दिशा निर्देशों के साथ छोटी-छोटी बाते जानना भी आवश्यक-जैन

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव08 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शातिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले सभी अधिकारियों एवं कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन आम जीवन से जुडी छोटी-छोटी बातें भी प्रशिक्षण के रूप में सहायक सिद्ध होती है। इसे नजर अंदाज नही करना चाहिए।
जैन ने गुरूवार को कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज में तहसील आमेट एवं भीम के पीठासीन अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी के द्वितीय तथा 18 नवम्बर को आयोजित हुए पी.आर.ओ.एवं पी.ओ.के शेष रहे प्रतिभागियों के आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उक्त जानकारी दी।
प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.मेहरड़ा ने कहा कि चुनाव में हर कार्मिक का पूर्ण योगदान रहता है वे सावचेत होकर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान पूर्ण रूप से निष्पक्ष सपन्न कराएं।
इस अवसर पर राजसमन्द के रिटनिग अधिकारी मगनलाल योगी ने भी चुनावी जानकारी दी जबकि स्लाईडों के साथ प्रशिक्षण त्रिलोकीमोहन पुरोहित एवं मनोहरगिरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दिया। इस अवसर पर चुनाव से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

No comments: