राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने दो अलग अलग आदेश जारी कर विधानसभा राजसमन्द 175 तथा विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा 176 में स्थापित होने वाले मतदान केन्द्रो के नामों में आंशिक परिवर्तन किया है।
जैन ने बताया कि इन बूथों के विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने से इन केन्द्रो के नामों में परिवर्तन हुआ है। जिनमें राजसमन्द विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 155 आकोदिया का खेडा का रा0प्रा0वि0से रा0उ0प्रा0वि0 किया गया है।
इसी प्रकार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 95 उठारडा का नाम रा0मा0वि0उठारडा, 211 सांसेरा रा0मा0वि0सांसेरा दाया भाग तथा मतदान केन्द्र संख्या 212 सांसेरा रा0उ0मा0वि0 सांसेरा बाया भाग परिवर्तित नाम होगा।
चुनावों के लिए विद्यालयी फनिचर उपलब्ध कराने के निर्देश
राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव 08 की व्यवस्थाओं के तहत जिला शिक्षा अधिकारी मा0 ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए है कि विद्यालयों में स्थापित होने वाले मतदान केन्द्रो के लिए विद्यालयी फनिचर एक से 5 दिसम्बर तक के लिए उपलब्ध कराए। इस कार्य में शिथिलता नही बरती जाए।
जैन ने बताया कि इन बूथों के विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने से इन केन्द्रो के नामों में परिवर्तन हुआ है। जिनमें राजसमन्द विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 155 आकोदिया का खेडा का रा0प्रा0वि0से रा0उ0प्रा0वि0 किया गया है।
इसी प्रकार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 95 उठारडा का नाम रा0मा0वि0उठारडा, 211 सांसेरा रा0मा0वि0सांसेरा दाया भाग तथा मतदान केन्द्र संख्या 212 सांसेरा रा0उ0मा0वि0 सांसेरा बाया भाग परिवर्तित नाम होगा।
चुनावों के लिए विद्यालयी फनिचर उपलब्ध कराने के निर्देश
राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव 08 की व्यवस्थाओं के तहत जिला शिक्षा अधिकारी मा0 ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए है कि विद्यालयों में स्थापित होने वाले मतदान केन्द्रो के लिए विद्यालयी फनिचर एक से 5 दिसम्बर तक के लिए उपलब्ध कराए। इस कार्य में शिथिलता नही बरती जाए।
No comments:
Post a Comment